परेज कालोनी में काला पानी की सप्लाई, लोगों में नाराजगी

घाटो : इन दिनों सीसीएल परेज पूर्वी उत्खनन परियोजना के परेज कालोनी में पानी की किल्लत से लोग परेशान ह

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jun 2017 09:55 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jun 2017 09:55 PM (IST)
परेज कालोनी में काला पानी की सप्लाई, लोगों में नाराजगी
परेज कालोनी में काला पानी की सप्लाई, लोगों में नाराजगी

घाटो : इन दिनों सीसीएल परेज पूर्वी उत्खनन परियोजना के परेज कालोनी में पानी की किल्लत से लोग परेशान हैं। वहीं दूसरी ओर वाटर ट्रिटमेंट प्लांट से कालोनी में काला पानी सप्लाई किये जाने पर लोगों में गहरी नाराजगी देखी जा रही है। सूत्रों के मुताबिक प्लांट में टैंकर द्वारा खदान का ही पानी लाकर दिया जाता है। वह पानी काफी काला होता है, उसी पानी को सप्ताह में एक बार किसी न किसी कालोनी में सप्लाई कर दिया जाता है। इस संबंध में राकोमसं सीसीएल हजारीबाग कोयला क्षेत्र के एरिया सचिव रामलखन ¨सह ने कहा कि एक तो सप्ताह में एक दिन किसी न किसी कालोनी में पानी की सप्लाई की जाती है, ऊपर से वह पानी काफी काला होता है, जिसका उपयोग स्नान करने में भी नहीं किया जा सकता। यह प्रबंधन की घोर लापरवाही का नतीजा है। राकोमसं इसके लिये जल्द ही प्रबंधन के खिलाफ आंदोलन करने जा रहा है। इस संबंध में सिविल विभाग के अधिकारी कुणाल आनंद ने कहा कि पानी साफ करने पर ध्यान दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी