अपडेट : छठे दिन भी पीटीपीएस से उत्पादन ठप

पतरातू थर्मल (रामगढ़) : लगातार छठे दिन गुरुवार को पीटीपीएस से बिजली उत्पादन ठप रहा। हालांकि जेयूयूएन

By Edited By: Publish:Thu, 20 Oct 2016 09:26 PM (IST) Updated:Thu, 20 Oct 2016 09:26 PM (IST)
अपडेट : छठे दिन भी पीटीपीएस से उत्पादन ठप

पतरातू थर्मल (रामगढ़) : लगातार छठे दिन गुरुवार को पीटीपीएस से बिजली उत्पादन ठप रहा। हालांकि जेयूयूएनएल व पीवीयूएनएल के बीच बकाए रकम को लेकर बुधवार को सहमती बना लिए जाने की संभावना जताई जा रही थी। बुधवार को सहमति बनने के बाद इकाई को लाइटअप करने की स्वीकृति भी दे दी गई थी। परंतु पुन: इकाई को लाइटअप नहीं किया जा सका। अधिकारियों ने बताया था कि कोयले की आपूर्ति होने के बाद पीटीपीएस की इकाई 10 को लाइटअप किया जाएगा। उत्पादन ठप होने से पीटीपीएस से विद्युत आपूर्ति पूर्णत: बंद है। साथ ही प्लांट बंद होने के कारण जहां एक ओर विद्युत कर्मियों व मजदूरों में भ्रम बढ़ता जा रहा है, वहीं प्लांट बंद होने से रोजाना सरकार को लाखों रुपये की क्षति उठानी पड़ रही है।

chat bot
आपका साथी