जिले में हर व्यक्ति का हो शत-प्रतिशत सर्वे

उपायुक्त संदीप सिंह ने अपने कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को अधिक।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Jun 2020 05:14 PM (IST) Updated:Sat, 27 Jun 2020 01:47 AM (IST)
जिले में हर व्यक्ति का हो शत-प्रतिशत सर्वे
जिले में हर व्यक्ति का हो शत-प्रतिशत सर्वे

संवाद सहयोगी, रामगढ़ : उपायुक्त संदीप सिंह ने अपने कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को अधिकारियों के साथ मैराथन बैठक की। बैठक में कोविड-19, मनरेगा सहित अन्य विकास कार्यों की विस्तार पूर्वक समीक्षा की। बैठक के दौरान उपायुक्त ने सबसे पूर्व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ गहन जन स्वास्थ्य सर्वे सप्ताह के तहत हुए कार्यों की विस्तार पूर्वक जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे यह सुनिश्चित करें कि जिले में रह रहे सभी व्यक्तियों का सर्वे किया जाए। इस कार्य में अगर और समय भी लगता है तो भी इसकी परवाह किए बिना इस पर निरंतर कार्य किया जाए एवं वैसे सभी व्यक्ति जिनमें कोविड-19 के लक्षण पाए गए हैं उनकी अनिवार्य रूप से सैंपलिग करते हुए उचित कदम उठाए जाएं।बैठक के दौरान उपायुक्त ने स्वास्थ्य अधिकारियों को जिला एनआईसी से आरोग्य सेतु एप से संबंधित डाटा प्राप्त कर जिन व्यक्तियों द्वारा भी एप के माध्यम से स्वास्थ्य संबंधित जानकारी दी गई है उनकी मानिटरिग करते हुए उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया। डीसी ने कहा कि जिन व्यक्तियों को होम क्वारंटाइन किया गया है अथवा जो व्यक्ति कोरोना से ठीक होकर अपने घर वापस गए हैं उनके साथ लगातार संपर्क में रहकर उनकी नियमित मॅानिटरिग की जाए। बैठक के दौरान उपायुक्त ने प्रखंड विकास पदाधिकारियों को उनके उनके क्षेत्र में गठित एसएसटी टीम के साथ लगातार संपर्क में रहकर अलग-अलग राज्यों से वापस लौट रहे लोगों के संबंध में जानकारी प्राप्त करने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को नियमित अंतराल पर मुखिया एवं पंचायत सेवकों के साथ बैठक करने का भी निर्देश दिया। बैठक के दौरान उपायुक्त ने समाज कल्याण विभाग द्वारा किए जा रहे विभिन्न कार्यों की समीक्षा की। 14वें वित्त आयोग के तहत जिले में हुए अब तक के कार्यों की प्रखंड वार समीक्षा की। प्रत्येक पंचायत में मनरेगा के तहत हो कम-से-कम 25 कार्य

रामगढ़ : बैठक में उपायुक्त ने प्रखंड वार मनरेगा के तहत हो रहे कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे यह सुनिश्चित करें कि उनके क्षेत्र में पड़ने वाले हर पंचायत में मनरेगा के तहत कम से कम 25 योजनाओं पर कार्य हो एवं सभी प्रवासी मजदूरों एवं अन्य जरूरतमंद लोगों को शत-प्रतिशत रोजगार उपलब्ध कराया जाए। बैठक के दौरान उपायुक्त संदीप सिंह ने मनरेगा कार्य के निरीक्षण के लिए जिला स्तर पर गठित फ्लाइंग स्क्वायड की टीम को नियमित अंतराल पर क्षेत्र भ्रमण कर हो रहे कार्यों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त संजय सिन्हा, अपर समाहर्ता जुगनू मिज, अनुमंडल पदाधिकारी कीर्ति श्री जी, सिविल सर्जन, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, डीपीएम जेसलपीएस आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी