पत्थर से कूचकर युवक की हत्या, चार पर मामला दर्ज

पलामू ,चैनपुर थाना क्षेत्र के मतौली गांव स्थित चौक पर रविवार की रात एक व्यक्ति की हत्या पत्थर से कूचकर व कर दी गई। सोमवार की सुबह ग्रामीणों ने चौक पर पड़े शव को देखा। उसकी पहचान गांव के ही राम प्रसाद के 30 वर्षीय पुत्र जितेंद्र प्रसाद के रूप में हुई। सूचना मिलने पर चैनपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया व परिजनों को सौंप दिया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Sep 2018 06:02 PM (IST) Updated:Tue, 18 Sep 2018 06:02 PM (IST)
पत्थर से कूचकर युवक की हत्या, चार पर मामला दर्ज
पत्थर से कूचकर युवक की हत्या, चार पर मामला दर्ज

चैनपुर (पलामू) : चैनपुर थाना क्षेत्र के मतौली गांव स्थित चौक पर रविवार की देर रात एक व्यक्ति की पत्थर से कूचकर हत्या कर दी गई। सोमवार की सुबह ग्रामीणों ने चौक पर पड़े शव को देखा। मृतक की पहचान गांव के ही जितेंद्र प्रसाद (30 वर्ष) के रूप में की गई है। सूचना मिलते ही चैनपुर थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक जितेंद्र की पत्नी चमेली देवी के बयान पर चैनपुर थाना में गांव के ही बबलू साव, सुरेंद्र साव पप्पू प्रसाद व अशोक साव के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। चैनपुर थाना प्रभारी सुनीत कुमार ने बताया कि आपसी रंजिश में युवक की हत्या पत्थर से कूचकर व रॉड से पीटकर की गई है। आरोपितों की धरपकड़ के लिए छापामारी की जा रही है। इधर मंगलवार को थाना प्रभारी ने बताया कि हत्या के इस मामले में कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। शीघ्र ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी