हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत

हुसैनाबाद हुसैनाबाद के एसडीएम कुंदन कुमारएसडीपीओ विजय कुमार हुसैनाबाद थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक राजदेव प्रसाद हैदरनगर थाना प्रभारी सुरेंद्र प्रसाद एसआई निर्भय सिंह व मोहम्मदगंज थाना प्रभारी अमरदीप ने बाजार क्षेत्र में फ्लैग मार्च कर शांति व सौहार्द बनाने की अपील करते दिखे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 10 Nov 2019 06:32 PM (IST) Updated:Sun, 10 Nov 2019 06:32 PM (IST)
हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत
हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत

संवाद सूत्र, हुसैनाबाद : अयोध्या मामले में आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले का हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र के लोगों ने स्वागत किया है। फैसले के दिन हुसैनाबाद एसडीओ कुंदन कुमार, एसडीपीओ विजय कुमार, हुसैनाबाद थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक राजदेव प्रसाद, हैदरनगर थाना प्रभारी सुरेंद्र प्रसाद, एसआइ निर्भय सिंह व मोहम्मदगंज थाना प्रभारी अमरदीप ने बाजार क्षेत्र का भ्रमण कर शांति व सौहार्द बनाने की अपील करते दिखे थे। इधर, सुप्रीम कोर्ट के आए फैसले पर समाजसेवी एजाज हुसैन उर्फ छेदी खां ने कहा कि काफी दिनों से लंबित अयोध्या विवाद को न्यायालय हल कर दिया। यह फैसला सबके लिए बेहतर है। मंदिर-मस्जिद के नाम पर राजनीतिक करने वालों पर अब विराम लग जाएगा। सीमेंट छड़ व्यवसायी सुनील लाल अग्रवाल ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय ने अयोध्या मामले में आया फैसला काबिले तारीफ है। डॉ. एजाज आलम ने कहा कि काफी शालिनता के साथ न्यायालय ने उचित फैसला सुनाया है। यह सबके लिए मान्य है। कांग्रेसी नेता कुश कुमार सिंह, मंटू सिंह ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय ने अयोध्या विवाद पर फैसला सुनाया है वह सर्वमान्य है। समाजसेवी नेहाल असगर ने कहा कि काफी दिनों से चल रहे विवाद को सुप्रीम कोर्ट ने बहुत ही बेहतर ढंग से फैसला सुनाया है। सभी के हक को मजबूत किया है। समाजसेवी राजेंद्र सिन्हा ने बताया कि अयोध्या मामले में लगातार कई दिनों से फैसले पर लोगों को टकटकी लगी हुई थी।

chat bot
आपका साथी