टीपीसी का एरिया कमांडर श्रवण धराया, 4 भरठुआ बंदूक बरामद

पलामू पिपरा टाड़ थाना पुलिस ने रविवार को चतरा जिले के सीमावर्ती क्षेत्र से एक बीड़ी पता ठेकेदार से लेवी वसूलने पहुंचे नक्सली संगठन टीएसपीसी के एरिया कमांडर श्रवण उरांव को गिरफ्तार किया है। इसकी निशानदेही पर जंगलों में छुपा कर रखा हुआ पांच भरठुआ बंदुक बरामद किए गए हैं। बताया जाता है कि पुलिस की भनक लगते एरिया कमांडर श्रवण के टीम के पांच अन्य नक्सली फरार हो गए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Jun 2020 06:58 PM (IST) Updated:Tue, 02 Jun 2020 06:21 AM (IST)
टीपीसी का एरिया कमांडर श्रवण धराया, 4 भरठुआ बंदूक बरामद
टीपीसी का एरिया कमांडर श्रवण धराया, 4 भरठुआ बंदूक बरामद

संवाद सूत्र, पांकी : पिपरा टाड़ थाना पुलिस ने रविवार को चतरा जिले के सीमावर्ती क्षेत्र से एक बीड़ी पता ठेकेदार से लेवी वसूलने पहुंचे नक्सली संगठन टीएसपीसी के एरिया कमांडर श्रवण उरांव को गिरफ्तार किया है। इसकी निशानदेही पर जंगलों में छिपा कर रखा हुआ पांच भरठुआ बंदुक बरामद किए गए हैं। बताया जाता है कि पुलिस की भनक लगते एरिया कमांडर श्रवण की टीम के पांच अन्य नक्सली फरार हो गए। पिपरा टांड़ के थाना प्रभारी कर्मपाल भगत ने बताया कि टीएसपीसी के एक दस्ते को चतरा के सीमावर्ती इलाके में देखे जाने की सूचना मिली थी। बताया गया था कि नक्सली बीड़ी पता ठेकेदारों से लेवी वसूलने के लिए जिले की सीमा में प्रवेश करने की योजना बना रहे हैं। इसी सूचना के आलोक में टीम गठित कर पूरे क्षेत्र की नाकाबंदी कर दी गई। इसी क्रम में गीड़ी गांव के पास टीएसपीसी के पास नक्सलियों के दस्ते को घेर लिया गया। पुलिस की भनक लगते नक्सली घने जंगल का फायदा उठाकर भागने लगे। कुछ दूर पीछा करने के बाद एक नक्सली को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बाद में इसकी शिनाख्त चतरा जिला निवासी श्रवण उरांव के रूप में हुई। इसकी निशानदेही पर जंगली क्षेत्र से चार देशी भरठुआ बंदुक बरामद किया गया। पुलिस के समक्ष श्रवण ने बीड़ी पता ठेकेदारों से लेवी वसूलने के लिए पलामू आने की बात स्वीकार कर ली है।

chat bot
आपका साथी