एसडीओ व एसडीपीओ की छापामारी में मिला अवैध बालू भंडारन

पलामू में हुसैनाबाद के अनमुंडल पदाधिकारी कुंदन कुमार व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विजय कुमार ने संयुक्त रुप से छापामारी कर गुरुवार की दोपहर भजनियां गांव स्थित उतर कोयल मुख्य नहर के मरम्मती कार्य के लिये अवैध रुप से बालु का भंडारन किये जाने के मामले में कमला आदित्य कंस्ट्रक्षन प्राईवेट लिमीटेड बोकारो के खिलाफ मोहम्मदगंज थाना में मामला दर्ज कर साईड इंचार्ज राजीव कुमार राजन पिता हरेंद्र तिवारी ग्राम गनउली थाना+पो0.मसरक जिला छपरा बिहार को गिरफतार कर जेल भेजा गया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 12 Dec 2019 05:37 PM (IST) Updated:Thu, 12 Dec 2019 05:37 PM (IST)
एसडीओ व एसडीपीओ की छापामारी  में मिला अवैध बालू भंडारन
एसडीओ व एसडीपीओ की छापामारी में मिला अवैध बालू भंडारन

संवाद सूत्र, हुसैनाबाद : हुसैनाबाद के अनमुंडल पदाधिकारी कुंदन कुमार व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विजय कुमार ने गुरुवार को संयुक्त रूप से छापामारी की। दोपहर में भजनियां गांव स्थित उतर कोयल मुख्य नहर के मरम्मत कार्य के लिए अवैध रूप से बालू का भंडारन किए जाने के मामले में कमला आदित्य कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड बोकारो के खिलाफ मोहम्मदगंज थाना में मामला दर्ज कराया। इसमें साईड इंचार्ज राजीव कुमार राजन पिता हरेंद्र तिवारी ,गनउली गांव, थाना मसरक, जिला छपरा बिहार को आरोपितकर गिरफ्तार किया । पूछताछ कर जेल भेज दिया। इस संबंध में हुसैनाबाद के अनुमंडल पदाधिकारी कुंदन कुमार के लिखित आवेदन पर बालू का अवैध भंडारन पर मामला दर्ज किया गया। कहा कि कमल आदित्य कंस्ट्रक्शन प्राईवेट लिमिटेड के मालिक व साईड इंचार्ज के खिलाफ मामला दर्ज किया है। कुंदन ने कहा कि जांच के दौरान साईड इंचार्ज से अवैध बालू भंडारन से संबंधित कागजात की मांग की गई। उसने कोई कागजात नहीं दिखाया। उन्होंने बताया कि बालू का भंडारन लघु खनिज समानुदान नियमावली, प्रिवेशन एंड कंट्रोल ऑफ पॉल्युशन एक्ट व भारतीय दंड संहिता के प्रावधानों के विरूद्ध है। उन्होंने कहा कि उक्त कंस्ट्रक्शन बोकारो व साईड इंचार्ज राजीव कुमार राजन के विरुद्ध सुसंगत प्रावधानों के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कराई गई। यथोचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। कहा कि अवैध बालू का भंडारन करना कानूनन अपराध है। अवैध बालू का भंडारन 14 हजार सीएफटी है। इसे मोहम्मदगंज थाना को सुपुर्द किया गया। इस संबंध में थाना प्रभारी अमरदीप ने बताया कि बालू भंडारन को जब्त कर साईड इंचार्ज राजीव कुमार राजन को गिरफ्तार कर मेदिनीनगर सेंट्रल जेल भेज दिया गया है। मामले की जांच कर दोषी कंस्ट्रक्शन के संवेदक की गिरफ्तारी की जाएगी। इधर उक्त कार्रवाई से पूरे क्षेत्र में अवैध रुप से कोयल व सोन नदी से बालू की ढुलाई करने वालों में हड़कंप मच गया है।

chat bot
आपका साथी