रविवार व छुट्टी के दिन नहीं होगा नामांकन

छतरपुर छतरपुर विधानसभा चुनाव को लेकर एसडीओ ने मीटिंग की।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 05 Nov 2019 06:22 PM (IST) Updated:Tue, 05 Nov 2019 06:22 PM (IST)
रविवार व छुट्टी के दिन नहीं होगा नामांकन
रविवार व छुट्टी के दिन नहीं होगा नामांकन

संवाद सूत्र, छतरपुर : छतरपुर विधानसभा 78 के निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ नरेंद्र गुप्ता ने कार्यालय कक्ष में राजनीतिक दल के पदाधिकारियों के साथ मंगलवार को बैठक की। इसमें विस क्षेत्र के छतरपुर, पाटन, नवडीहा बाजार, पंड़वा के कई राजनीतिक दल के लोग शामिल थे। इसमें उन्होंने बताया कि नामांकन बुधवार से शुरू होगा। बताया कि रविवार और छुट्टी के दिन नामांकन नहीं लिया जाएगा। उन्होंने सभी राजनीतिक दल के लोगों से आदर्श आचार संहिता का अनिवार्य रूप से पालन करने का निर्देश देते हुए बताया कि ऐसा कोई कार्य नहीं करना है जिससे किसी को परेशानी हो। कहा कि नामांकन के दौरान अनुमंडल कार्यालय के 100 मीटर की परिधि में किसी भी प्रकार का जुलूस समेत अन्य प्रकार की राजनीतिक गतिविधियों पर प्रतिबंध रहेगा। कहा कि विधानसभा 78 एससी रिजर्व सीट है। इसमें जाति प्रमाण पत्र आवश्यक है। साथ ही जो महिला प्रत्याशी होंगे उनका पिता के नाम से जाति प्रमाण पत्र निर्गत चाहिए। कहा कि राजनीतिक दल के कार्यक्रम के लिए सारे आवेदन ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे और विशेष परिस्थिति में ही ऑफ लाइन स्वीकृति दी जाएगी। उन्होंने राजनीतिक दल से जुड़े लोगों से कहा कि किसी भी प्रकार के सरकारी भवन विद्युत पोल पर किसी भी प्रकार के झंडे पोस्टर दीवार लेखन पर कार्रवाई होगी। वहीं निजी भवन के लिए भी स्वीकृति जरूरी है। पिछले चुनाव से इस बार 4000 नए मतदाता जुड़े हैं। पूरे विधानसभा क्षेत्र में दो लाख 63 हजार 189 मतदाता अपना जनप्रतिनिधि चुनेंगे। इसमें एक लाख 24 हजार 562 महिला शामिल हैं। बॉक्स : आरओ नरेंद्र गुप्ता ने बताया कि पूरे विधानसभा क्षेत्र में 80 वर्ष से ऊपर और दिव्यांग मतदाताओं की संख्या करीब 7 हजार है। इनकी सुविधाओं के लिए वे चाहे तो घर बैठे भी मतदान कर सकते हैं। इसके लिए वे बैलेट पेपर का इस्तेमाल करेंगे और उन्हें बीएलओ सूचना फॉर्म उपलब्ध करा देंगे। यह स्वयं में अनूठी पहल है।

chat bot
आपका साथी