बच्चों की प्रतिभा निखारने की जरूरत: रामाकांत

पलामू में बच्चों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं होती। जरूरत है उसे निखारने की। ये बातें स्थानीय सूदना स्थित नटखट प्ले स्कूल के निदेशक राज रामाकांत ने कही। वे शुक्रवार को स्कूल परिसर में आयोजित अभिभावक सम्मेलन सह पुरस्कार समारोह में बोल रहे थे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 28 Feb 2020 07:00 PM (IST) Updated:Sat, 29 Feb 2020 06:20 AM (IST)
बच्चों की प्रतिभा निखारने की जरूरत: रामाकांत
बच्चों की प्रतिभा निखारने की जरूरत: रामाकांत

संवाद सूत्र, मेदिनीनगर : बच्चों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं होती। जरूरत है उसे निखारने की। ये बातें स्थानीय सूदना स्थित नटखट प्ले स्कूल के निदेशक राज रामाकांत ने कही। वे शुक्रवार को स्कूल परिसर में आयोजित अभिभावक सम्मेलन सह पुरस्कार समारोह में बोल रहे थे। कहा कि बच्चों का स्कूल में बेहतर मार्गदर्शन हो और अभिभावक अपने बच्चों के प्रति जवाबदेह रहे तो सभी बच्चे बेहतर परिणाम देंगे। इस अवसर पर निदेशक राज रमाकांत ने प्री नर्सरी, नर्सरी व एलकेजी में अव्वल आने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया। इसमें प्री नर्सरी वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किए छात्र शिवम कुमार, नर्सरी के विभाष आर्यन, एलकेजी की थिया देव को पांच-पांच सौ रूपए का चेक देकर पुरस्कृत किया गया। इसी तरह प्री नर्सरी की आन्या आनंद व एलकेजी की काव्या सिंह, नर्सरी की ईशिका के द्वितीय पुरस्कार व एलकेजी की जया, प्री नर्सरी के अली अलह व नर्सरी के उत्कर्ष के तृतीय स्थान आने पर गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। मौके पर शिक्षका अंजलि, अनामिका, मानसी, रौशनी, नेहा, साक्षी व मनीषा ने अभिभावकों को बच्चे की बेहतर देखभाल के लिए टिप्स दिए।

chat bot
आपका साथी