आदिम जनजाति परिषद ने प्रखंड कार्यालय पर किया प्रदर्शन

चैनपुर, पलामू: भारतीय आदिम जनजाति परिषद ने 13 सूत्री मांगों को लेकर सोमवार को को चैनपुर प्रखंड कार्यालय पर प्रदर्शन किया। वे आदिम जनजाति डाकिया योजना का राशन पूर्व की भांति प्रखंड मुख्यालय से वितरण करने, पेंशन योजना ठीक से लागू करने, मंडल डैम पर गेट लगाने का काम बंद करने आदि की मांग कर रहे थे । धरना की अध्यक्षता मोर्चा के सचिव जॉर्ज कोरवा व संचालन शांति कोरवा ने किया।मौके पर आदिम जनजाति विकास परिषद के केंद्रीय अध्यक्ष उमाशंकर बैगा व्यास ने कहा कि आदिवासियों के विकास के नाम पर सरकार खानापूर्ति कर रही है। मंडल डैम बनाकर सरकार महान स्वतंत्रता सेनानी नीलांबर.पीतांबर की जन्मभूमि सहित 46 गांव को डूबाना चाहती है ।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 Sep 2018 10:09 PM (IST) Updated:Mon, 10 Sep 2018 10:09 PM (IST)
आदिम जनजाति परिषद ने प्रखंड कार्यालय पर किया प्रदर्शन
आदिम जनजाति परिषद ने प्रखंड कार्यालय पर किया प्रदर्शन

चैनपुर, पलामू: भारतीय आदिम जनजाति परिषद ने 13 सूत्री मांगों को लेकर सोमवार को को चैनपुर प्रखंड कार्यालय पर प्रदर्शन किया। वे आदिम जनजाति डाकिया योजना का राशन पूर्व की भांति प्रखंड मुख्यालय से वितरण करने, पेंशन योजना ठीक से लागू करने, मंडल डैम पर गेट लगाने का काम बंद करने आदि की मांग कर रहे थे । धरना की अध्यक्षता मोर्चा के सचिव जॉर्ज कोरवा व संचालन शांति कोरवा ने किया।मौके पर आदिम जनजाति विकास परिषद के केंद्रीय अध्यक्ष उमाशंकर बैगा व्यास ने कहा कि आदिवासियों के विकास के नाम पर सरकार खानापूर्ति कर रही है। मंडल डैम बनाकर सरकार महान स्वतंत्रता सेनानी नीलांबर-पीतांबर की जन्मभूमि सहित 46 गांवों को डूबाना चाहती है । आदिम जनजाति परिषद इसका विरोध करेगा।

कार्यक्रम को भारतीय भुइयां विकास परिषद के नरेश भुइयां संतु कोरवा ज्योति सोरेन आदि ने भी संबोधित किया। आदिम जनजाति डाकिया योजना के राशन पूर्व की भांति प्रखंड मुख्यालय में वितरण सुनिश्चित करने आदिम जनजातियों का अंत्योदय कार्ड से तेल चीनी नमक समयानुसार देने,आदिम जनजातियों का पेंशन योजना को सही ढंग से लागू करने, आदिम जनजातियों के छूटे हुए परिवारों को डाकिया योजना से जोड़ने, वन अधिकार अधिनियम 2006 तथा 2008 के कानून को कड़ाई से लागू करते हुए वन पर आश्रित परिवार को वन पट्टा सुनिश्चित देने, मंडल डैम पर गेट लगाने का कार्य बंद करने आदि मांगें शामिल हैं। कार्यक्रम में ज्योति सोरेन चूलन परहिया,पंचू कोरवा, देवनाथ कोरवा, सुनीता देवी,गीता देवी,सरवन भुइयां, सुषमा मूरमा, पान पति देवी,पुष्पा देवी, सुकनी देवी, प्रमिला देवी,फूलमती देवी, लखिया देवी, रूदनी देवी,इतवारिया देवी,सरोज देवी सहित काफी संख्या में आदिम जनजाति परिषद के सदस्य शामिल थे ।

chat bot
आपका साथी