मनरेगा से ग्रामीणों को मिलेगा रोजगार

संवाद सहयोगी मेदिनीनगर (पलामू) मनरेगा का उद्देश्य गांव में रोजगार सृजन कर ग्रामीणों को र

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 07:29 PM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 07:29 PM (IST)
मनरेगा से ग्रामीणों को मिलेगा रोजगार
मनरेगा से ग्रामीणों को मिलेगा रोजगार

संवाद सहयोगी, मेदिनीनगर (पलामू) : मनरेगा का उद्देश्य गांव में रोजगार सृजन कर ग्रामीणों को रोजगार दिलाना है। इसे लेकर आरंभ किए गए ग्रामीणों की आस, मनरेगा से विकास कार्यक्रम से अधिकाधिक लोगों को जोड़ने की जरूरत है। यह आतें पलामू जिला परिषद की प्रधान प्रभावती देवी ने कही है। वे मंगलवार को पंडित दीनदयाल नगर भवन में आयोजित कार्यशाला को संबोधित कर रही थी। कहा कि मनरेगा में ग्रामीणों को रोजगार से जोड़ेने की जरूरत है, ताकि वे अपने परिवार के लिये आजीविका कमा सकें। उन्होंने मनरेगा के तहत संचालित योजनाओं को पूरी गुणवत्ता एवं पारदर्शिता के साथ धरातल पर उतारने की बात कही। इससे पहले संयुक्त स्प से दीप प्रज्वलित कर कार्यशाला का उद्घाटन किया गया। उपायुक्त शशि रंजन ने कहा कि सभी बीडीओ विभागीय निर्देशानुसार मनरेगा अंतर्गत योजनाओं का संचालन सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने मनरेगा अंतर्गत संचालित योजनाओं में कार्य करने वाले श्रमिकों को ससमय मजदूरी भुगतान सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।

मेदिनीनगर: जिले के प्रत्येक पंचायतों में आगामी 28 अक्टूबर को रोजगार महा दिवस मनाया जाएगा । यह जानकारी उप विकास आयुक्त मेघा भारद्ववाज ने दी है। कार्यशाला में अपने संबोधन के क्रम में उप विकास आयुक्त ने कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों का सहयोग की अपेक्षा की। कहा कि इस अभियान के तहत नियमित रोजगार दिवस का आयोजन, नियमित ग्राम सभा, इच्छुक सभी परिवारों को ससमय रोजगार उपलब्ध करवाना, महिला एवं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति कोटि के श्रमिकों के भागीदारी में वृद्धि, प्रति परिवार औसतन मानव दिवस में वृद्धि, जॉब कार्ड सत्यापन आदि को शामिल किया जाना चाहिए।

chat bot
आपका साथी