हड़ताली पारा शिक्षक करेंगे विधानसभा का घेराव

पांडू : एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा पांडू प्रखंड इकाई की बैठक कल्याण उवि मैदान में रविवार को हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड इकाई अध्यक्ष अर¨वद विश्वकर्मा व संचालन रघुनाथ प्रजापति ने किया। बैठक में राज्य सरकार के रवैए पर पारा शिक्षकों ने क्षोभ जताया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jan 2019 05:48 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jan 2019 05:48 PM (IST)
हड़ताली पारा शिक्षक  करेंगे विधानसभा का घेराव
हड़ताली पारा शिक्षक करेंगे विधानसभा का घेराव

पांडू  : एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा पांडू प्रखंड इकाई की बैठक कल्याण उच्च विद्यालय मैदान में रविवार को हुई। इसकी अध्यक्षता प्रखंड इकाई अध्यक्ष अर¨वद विश्वकर्मा व संचालन रघुनाथ प्रजापति ने किया। बैठक में राज्य सरकार के रवैया पर पारा शिक्षकों ने क्षोभ जताया। बैठक में लगातार चल रहे हड़ताल की समीक्षा की गई। निर्णय लिया गया कि पारा शिक्षक अभिभावकों से, ग्रामीणों से, मुखिया, पंसस, वार्ड सदस्यों सहित अन्य सभी जनप्रतिनिधियों से मिलेंगे। सरकार से अपनी वाजिब माँगों के लिए समर्थन मांगेंगे। साथ ही निर्णय लिया गया कि 17 जनवरी से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र के दौरान विधानसभा का घेराव करेंगे। इसमें काफी संख्या में पारा शिक्षक रांची पहुंचेगे। हड़ताल से तब तक वापस नहीं आएंगे जब तक पारा शिक्षकों की मांगें पूरी नहीं हो जाती हैं। बैठक में विजय कुमार पांडेय, अजय पाल, मरगूब आलम, गया राम, अनिल विश्वकर्मा, अनिल कुमार, शंभूनाथ पांडेय, मंगलदेव पांडेय, अखलील अहमद सहित काफी संख्या में पारा शिक्षक मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी