5500 पारा शिक्षकों को 5 माह से नहीं मिला मानदेय

हुसैनाबाद : पलामू जिले के 5500 पारा शिक्षकों का मानदेय पिछले पांच माह से नहीं मिला है। इस कारण पा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 May 2018 05:28 PM (IST) Updated:Mon, 21 May 2018 05:28 PM (IST)
5500 पारा शिक्षकों को 5 माह से नहीं मिला मानदेय
5500 पारा शिक्षकों को 5 माह से नहीं मिला मानदेय

हुसैनाबाद : पलामू जिले के 5500 पारा शिक्षकों का मानदेय पिछले पांच माह से नहीं मिला है। इस कारण पारा शिक्षक भुखमरी के कागार पर हैं। एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के जिला इकाई के राजेशनंदन ¨सह ने बताया कि पिछले जनवरी माह से पारा शिक्षकों का मानदेय बाकी है। उन्होंने बताया कि जिले  के लगभग 5500 पारा शिक्षक भुखमरी के कगार पर हैं। मानदेय नहीं मिलने से कई पारा शिक्षक अपनी बेटी की शादी नहीं कर पाए। उन्होंने बताया कि पांडू के उमवि महुआधाम के पारा शिक्षक रमेश ठाकुर एवं रामवि गुआसरई के पारा शिक्षक राजकुमार साह ने अपनी बेटी की शादी तय कर लिया था। इसी वर्ष शादी करनी थी। पांच माह से मानदेय नहीं मिलने से उनके सामने आर्थिक समस्या है। आर्थिक समस्या के कारण इस वर्ष उनलोगों ने शादी नहीं करने का फैसला लिया। विश्रामपुर के न्यू प्राथमिक विद्यालय हथगड़वा के पारा शिक्षक मिथिलेश राम अपनी बेटी की शादी तय कर चुके थे। 11 मई को बेटी की शादी थी। मानदेय नहीं मिलने से मानसिक रूप से तनाव में थे। उनको हमेशा आर्थिक तंगी का ¨चता सता रही थी। अंत में कुछ पारा शिक्षकों ने आर्थिक सहयोग किया तो किसी तरह बेटी की शादी हो पाई। उन्होंने बताया कि उमवि सुपहा हुसैनाबाद के पारा शिक्षक ¨वदेश्वर मेहता की मौत 29 अप्रैल की रात हार्ट अटैक से हो गई थी। पांच माह से मानदेय नहीं मिलने से वे आर्थिक तंगी की मार झेल रहे थे। बच्चों का भरण-पोषण व घर का खर्च कैसे चलेगा इसी बात को लेकर वह हमेशा तनावग्रस्त रहते थे। इसी कारण हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई। उन्होंने कहा कि सरकार पारा शिक्षकों के साथ गंभीर नहीं है। यही स्थिति रही तो आने वाले समय में कई और पारा शिक्षकों की जान जा सकती है। मोर्चा के सभी सदस्यों ने निर्णय लिया है एरियर सहित पारा शिक्षकों का मानदेय नहीं मिला तो आंदोलन करने पर बाध्य होंगे।

chat bot
आपका साथी