बालिका शिक्षा से विकसित होगा समाज : मंत्री

लीड--------------- मिथिलेश ठाकुर पहुंचे छतरपुर के बालिका उवि कवलवास बालिका शिक्षा पर ि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Jan 2022 07:02 PM (IST) Updated:Mon, 24 Jan 2022 07:02 PM (IST)
बालिका शिक्षा से विकसित होगा समाज : मंत्री
बालिका शिक्षा से विकसित होगा समाज : मंत्री

लीड---------------

मिथिलेश ठाकुर पहुंचे छतरपुर के बालिका उवि कवलवास, बालिका शिक्षा पर दिया जोर,

फोटो: 04

संवाद सूत्र, छतरपुर (पलामू): सूबे के पेयजल एंव स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर छतरपुर अनुमंडल का एकलौते कवालबास बालिका उच्च विद्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने विधायक पुष्पा देवी, पूर्व सांसद मनोज कुमार व समाजसेवी रविशंकर सिंह ने विद्यालय के मैदान में स्व. कस्तूरबा देवी व स्व.विजय बहादुर सिंह की प्रतिमा का अनावरण किया। इसके बाद मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि आज से 40-50 साल पूर्व एक सोच के तहत बालिकाओं के लिए विद्यालय की नींव रखने वाले विजय बहादुर सिंह व उनकी मां कस्तूरबा देवी की प्रतिमा का अनावरण कर गौरवांवित महसूस कर रहा हूं। कहा कि बालिका शिक्षा से समाज और विकसित होगा। उन्होंने कहा कि छतरपुर अनुमंडल के इस इकलौते विद्यालय में आधुनिक शिक्षा की नींव 1981 में रखी गई थी। उसके आज इस विद्यालय से सैकड़ो-हजारों लड़किया विभिन्न जगहों पर बेहतर सेवाएं दे रही हैं। उन्होंने कहा कि इस विद्यालय को और सुविधाएं दिलाने का वे प्रयास करेंगे। विधायक पुष्पा देवी ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में शिक्षा का सबसे बड़ा योगदान है। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में कवलबास विद्यालय की छात्राएं सदैव ही इस विद्यालय व समाज से जुड़ी रही है। उन्होंने कहा कि मां कस्तूरबा के दो बेटे थे। इनमें एक राज्यपाल भीष्म नारायण सिंह ने छतरपुर समेत पलामू को नई दिशा दी। दूसरे बेटे विजय बहादुर सिंह ने समाज के लाभ के लिए सीधा कार्य किया। कार्यक्रम को पलामू के पूर्व सांसद मनोज कुमार ,राजेंद्र सिंह, रविशंकर सिंह आदि ने संबोधित किया।

chat bot
आपका साथी