पैक्स के माध्यम से होगी धान की खरीद

बाटम डीएसओ व डीसीओ ने की पैक्स अध्यक्षों के साथ बैठक सरकारी निर्देशों का होगा पालन फोटो

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 07:02 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 07:02 PM (IST)
पैक्स के माध्यम से होगी धान की खरीद
पैक्स के माध्यम से होगी धान की खरीद

बाटम

डीएसओ व डीसीओ ने की पैक्स अध्यक्षों के साथ बैठक, सरकारी निर्देशों का होगा पालन

फोटो 01 डालपी 12

कैप्शन: समीक्षा करते अधिकारीगण

संवाद सहयोगी, मेदिनीनगर (पलामू): जिले में खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 के तहत सरकारी संकल्प के अनुसार पैक्सों के माध्यम से धान की खरीदारी की जाएगी। इसे लेकर बुधवार को डीआरडीए सभागार में जिला आपूर्ति पदाधिकारी शब्बीर अहमद व जिला सहकारिता पदाधिकारी अश्विनी कुमार ओझा ने सभी पैक्स अध्यक्षों के साथ बैठक की। इस दौरान डीएसओ ने सभी पैक्स अध्यक्षों से उनके पैक्स की क्षमता, वैकल्पिक व्यवस्था, सड़क व कंप्यूटर ऑपरेटर आदि की जानकारी ली। धान अधिप्राप्ति में किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं हो इसे लेकर सभी पैक्स अध्यक्ष अपने संबंधित बीडीओ के साथ निरंतर संपर्क में रहेंगे। उन्होंने रात में किसी प्रकार की धान की खरीदारी नहीं करने का निर्देश दिया। कहा कि प्रत्येक केंद्र पर नाईट गार्ड की व्यवस्था की जानी चाहिए। प्रत्येक केंद्र पर प्रबंधन की पूर्ण जिम्मेदारी संबंधित पैक्स अध्यक्ष की रहेगी। इसके अलावे क्रय प्रभारी के तौर पर वीएलडब्लू की भी प्रतिनियुक्ति की जाएगी। धान अधिप्राप्ति के बाद जिला द्वारा चयनित मिलर्स के द्वारा धान का परिवहन किया जाएगा। पैक्स अध्यक्षों द्वारा निबंधन के बारे में पूछे गये प्रश्न पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि कोई भी किसान ऑफलाइन या ऑन लाइन दोनों ही तरीकों से अपना निबंधन करा सकते हैं। ऑफलाइन निबंधन हेतु किसानों को संबंधित अंचल कार्यालय में विभाग द्वारा निर्धारित विहित प्रपत्र में फोटोयुक्त वैध पहचान पत्र आधार संख्या, मोबाईल नंबर, बैंक खाता विवरणी, कृषि कार्य हेतु प्रयुक्त भूमि का रकबा, खाता संख्या व प्लॉट संख्या संबंधी कागजात सहित आवेदन करना होगा। वहीं ऑनलाइन निबंधन के लिए किसान स्वयं भी या प्रज्ञा केंद्र के माध्यम से आवेदन कर सकतें है। यह आवेदन ई-उपार्जन पोर्टल व बाजार एप के माध्यम से किया जायेगा। आवेदन के समय किसानों द्वारा फोटोयुक्त वैध पहचान पत्र का स्कैन कॉपी भी अपलोड करना होगा।

chat bot
आपका साथी