समस्याओं को लेकर राज्यपाल से मिले पलामू सासंद

नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय की स्थिति पर कराया ध्यानाकृष्ट मेडिकल कालेज में पिछले दो सत्रों स

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Sep 2021 07:28 PM (IST) Updated:Mon, 06 Sep 2021 07:28 PM (IST)
समस्याओं को लेकर राज्यपाल से मिले पलामू सासंद
समस्याओं को लेकर राज्यपाल से मिले पलामू सासंद

नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय की स्थिति पर कराया ध्यानाकृष्ट

मेडिकल कालेज में पिछले दो सत्रों से नहीं हो रहा है नामांकन संवाद सहयोगी, मेदिनीनगर (पलामू) : सांसद विष्णुदयाल राम ने सोमवार को रांची स्थित राजभवन में राज्यपाल रमेश बैस से मुलाकात कर मेदिनीराय मेडिकल कालेज व नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय व्याप्त समस्याओं को लेकर मुलाकात की है। सांसद ने बताया कि इस क्रम में समस्याओं के समाधान के लिए आग्रह किया गया। इस दौरान छतरपुर डिग्री कालेज में रिक्त पदों की स्वीकृति, विश्वविद्यालय भवन का हस्तांतरण, झारखंड लोक सेवा आयोग के सिफारिश के पश्चात रजिस्ट्रार, सहायक रजिस्ट्रार व अन्य पदों पर भर्ती, सूचना प्रौद्योगिकी की सुविधा व इंटरनेट की आधारभूत संरचना की कमी, पुस्तकालय व रिसर्च की आधारभूत संरचना, शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक कर्मचारियों की नियुक्ति, शिक्षकों की प्रोन्नति व यूजीसी के अधिनियम 12 के तहत विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय को मान्यता प्रदान नही करने से संबंधित समस्याओं पर चर्चा की गई। बताया गया कि मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज व अस्पताल की स्वीकृति वर्ष 2017 में प्राप्त हुई थीं। प्रशासनिक भवन व छात्रावास का निर्माण के बाद मेडिकल कॉलेज में वर्ष 2019 में प्रथम वर्ष में 100 छात्रों का नामांकन हुआ। लेकिन राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग के माप दंडों के अनुरूप् आवश्यकतानुसार विभागवार संकाय व शिक्षकों की पदस्थापना नही हो सकी। इससे राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग के द्वारा विगत दो वर्षो से अनापति प्रमाण पत्र निर्गत नही किया जा रहा है। अब पिछले दो सत्रों से छात्रों का से नामांकन नही हो पा रहा है। यहीं नहीं भवन में कई कार्य अपूर्ण रह गए है। प्रयोगशाला में बिजली आपूर्ति की व्यवस्था नही की गई है। सभी विभागों में प्रोफेसर व सहायक प्रोफेसर की काफी कमी है। आयोग के अनुसार 77 प्रोफेसर, एसोशिएट प्रोफेसर, सहायक प्रोफेसर व ट्यूटर की आवश्यकता है।

chat bot
आपका साथी