ड्राइविग लाइसेंस बनवाना होगा आसान, प्रखंडों में लगेंगे विशेष कैंप

मुद्दा के नीचे लीड-------------- लीड पलामू प्रमंडल में सीएनजी प्लांट स्थापित करने को लेकर होग

By JagranEdited By: Publish:Wed, 25 Aug 2021 06:10 PM (IST) Updated:Wed, 25 Aug 2021 06:10 PM (IST)
ड्राइविग लाइसेंस बनवाना होगा आसान, प्रखंडों में लगेंगे विशेष कैंप
ड्राइविग लाइसेंस बनवाना होगा आसान, प्रखंडों में लगेंगे विशेष कैंप

मुद्दा के नीचे लीड--------------

लीड

पलामू प्रमंडल में सीएनजी प्लांट स्थापित करने को लेकर होगी पहल आयुक्त ने की बैठक संवाद सहयोगी, मेदिनीनगर (पलामू) : पलामू प्रमंडल के तीनों जिलों में अब प्रखंड व अनुमंडल कार्यालयों में विशेष कैंप आयोजित कर ड्राइविग लाइसेंस बनाकर लर्निंग निर्गत किया जाएगा। यह निर्देश आयुक्त जटाशंकर चौधरी ने दिए हैं। वे बुधवार को परिवहन विभाग के कामकाज की समीक्षा कर रहे थे। आयुक्त ने सभी परिवहन पदाधिकारियों को प्रमंडल क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर विशेष कैंप आयोजित कर ड्राइविग लाइसेंस निर्गत करने का निर्देश दिया। कहा है कि ड्राइविग लाइसेंस बनवाने के लिए लोगों को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। आयुक्त ने मलय डैम सहित प्रमंडल क्षेत्र के हुसैनाबाद में सोन नदी व अन्य नदी व डैमों में चलाई जा रही वोट या नाव के संचालन के लिए भी लाइसेंस निर्गत करने का निर्देश दिया। बाक्स: अगले माह से आयोजित किए जाएंगे विशेष शिविर

मेदिनीनगर: पलामू जिले के हुसैनाबाद, छतरपुर, पांकी व सतबरवा में विशेष कैंप लगाया जाएगा। वहीं लातेहार के महुआडांड़ व बालूमाथ सहित गढ़वा जिले के नगर उंटारी, रंका व मझिआंव में लाईसेंस के लिए विशेष शिविर लगेगा। आयुक्त ने परिवहन पदाधिकारियों को सितंबर माह में कैंप लगवाना सुनिश्चित करने का निदेश दिया है। प्रमंडल में स्थापित किए जाएंगे सीएनजी प्लांट मेदिनीनगर:

प्रमंडलीय आयुक्त ने तीनों जिलों में सीएनजी प्लांट अधिष्ठापन करने हेतु पहल करने का निदेश दिया है। कहा कि इसके लिए पेट्रोल पंप संचालकों के साथ बैठक कर समन्वय स्थापित किया जाना चाहिए। सीएनजी प्लांट लगाए जाने से आमजनों को वाहनों के परिचालन में सहूलियत हो सकेगी। बाक्स:

बड़े बकाएदारों के घरों में डुगडुगी बजाकर करें राजस्व की वसूली मेदिनीनगर : आयुक्त ने परिवहन पदाधिकारियों को राजस्व संग्रहण में तेजी लाते हुए लक्ष्य के अनुरूप राजस्व संग्रहण का निदेश दिया। कहा कि बड़े बकायेदारों द्वारा राजस्व जमा करने में विलंब या शिथिलता बरतने की स्थिति में समाचार पत्रों में सूची प्रकाशित कराने व सार्वजनिक स्थानों पर नामों की सूची लगवाने का निदेश दिया। इसके बाद भी उनके द्वारा राजस्व जमा नहीं करने पर उनके आवास पर ढोल व डुगडुगी बजवाकर राजस्व वसूली सुनिश्चित किया जाना चाहिए। इसी तरह

अवैध रूप से दूसरे राज्यों से आने वाली बसों पर करें कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। इसी तरह बसों में चलने वाले कंडक्टरों के लाईसेंस निर्गत करने का निर्देश दिया। बाक्स: ऑटो के लिए मार्ग करें निर्धारित, निबंधन की करें नियमित जांच

मेदिनीनगर : प्रमंडलीय आयुक्त ने ऑटो रिक्शा के निबंधन व परमिट की नियमित जांच करने एवं सूची उपलब्ध कराने का निदेश दिया। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर निर्धारित मार्गों पर परिचालन सुनिश्चित किया जाना चाहिए। सभी आटो के अग्रभाग में मार्ग अंकित करना सुनिश्चित करेंगे। ताकि लोगों को आसानी से उनका मार्ग का पता चल सके। बैठक में तीनों जिले के अधिकारी शामिल थे।

chat bot
आपका साथी