कोविड की तीसरी लहर से मुकाबले के लिए अभी से करें तैयारी: सांसद

वीडी राम ने पलामू व गढ़वा के लिए दो-दो एंबुलेंस उपलब्ध कराने को कहा कोविड से निपटने को ले

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 05:59 PM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 05:59 PM (IST)
कोविड की तीसरी लहर से मुकाबले के लिए अभी से करें तैयारी: सांसद
कोविड की तीसरी लहर से मुकाबले के लिए अभी से करें तैयारी: सांसद

वीडी राम ने पलामू व गढ़वा के लिए दो-दो एंबुलेंस उपलब्ध कराने को कहा

कोविड से निपटने को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को दिए सुझाव

संवाद सहयोगी, मेदिनीनगर (पलामू) : पलामू सांसद विष्णुदयाल राम ने कोविड के संभावित तीसरी लहर से मुकाबले के लिए अभी से तैयारी आरंभ करने का सुझाव दिया है। पलामू सांसद सोमवार को राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में पलामू व संथाल परगना प्रमंडल के सांसदों व विधायकों की बैठक में बोल रहे थे। इसमें राज्य में कोविड-19 महामारी के रोकथाम पर चर्चा की गई। सांसद ने पलामू व गढ़वा जिले की वर्तमान स्थिति में सुधार के लिए आवश्यकताओं व सुझावों से मुख्यमंत्री को अवगत कराया। कहा कि पलामू जिले में वर्तमान में 1936 सक्रिय सहित कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 8232 है। उन्होंने वर्तमान स्थिति पर चिता व्यक्त की। कहा कि अब दूर-दराज से ग्रामीण क्षेत्र कोरोना संक्रमण से प्रभावित हो रहे हैं। इससे आने वाले दिनों में आक्सीजन युक्त बेड, आक्सीजन सिलेंडर व अन्य चिकित्सकीय सामग्रियों की भयंकर कमी होगी। बताया कि पलामू व गढ़वा से रांची की दूरी क्रमश: 163 व 203 किमी है। गंभीर बीमार व्यक्ति को इतनी दूर बिना एडवांस लाईफ सपोर्ट एंबुलेंस के ले जाना संभव नही है। उन्होंने दोनो जिलों में एडवासं सुविधा वाले दो-दो एंबुलेंस की जरुरत बताते हुए इसे शीघ्र उपलब्ध कराने की मांग की। कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी इस बीमारी को छिपाने की प्रवृति देखने को मिल रही है। इसे लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार करने की आवश्यकता है। उन्होंने वैक्सीनेशन कार्यक्रम पर भी जोर दिया।

chat bot
आपका साथी