एमआरएमसीएच के अधीक्षक कोरोना संक्रमित, डा. नागेश ने प्रभार लेने से किया इन्कार

अधिक उम्र और बीमार होने को बताया कारण दें लिखित जानकारी मेडिकल कालेज के कई स्वास्थ्यक

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 May 2021 06:06 PM (IST) Updated:Wed, 05 May 2021 06:06 PM (IST)
एमआरएमसीएच के अधीक्षक कोरोना संक्रमित, डा. नागेश ने प्रभार लेने से किया इन्कार
एमआरएमसीएच के अधीक्षक कोरोना संक्रमित, डा. नागेश ने प्रभार लेने से किया इन्कार

अधिक उम्र और बीमार होने को बताया कारण, दें लिखित जानकारी

मेडिकल कालेज के कई स्वास्थ्यकर्मी सहित सिविल सर्जन हैं संक्रमित

संवाद सहयोगी, मेदिनीनगर (पलामू) : मेदिनीनगर स्थित मेदिनी राय मेडिकल कालेज अस्पताल के अधीक्षक डा. केएन सिंह भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। फिलहाल वे होम आइसुलेट हैं। ऐसी स्थिति में मेडिकल कालेज के प्राचार्य ने सर्जरी विभाग के एचओडी डा. आरडी नागेश को अधीक्षक पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। लेकिन डा. आरडी नागेश ने प्रभार लेने से साफ इंकार किया। उन्होंने कहा कि उनकी उम्र करीब 65 वर्ष हो चुकी है। डायबिटीज, हाइपर टेंशन आदि रोग से वे ग्रसित हैं। दिल की बीमारी होने के कारण रात के आठ बजे दवा खाकर वे सो जाते हैं। ऐसी स्थिति में अधीक्षक जैसे महत्वपूर्ण पद की जिम्मेदारी संभालने में वे असमर्थ हैं। अस्वस्थ होने के कारण वे प्रभार नहीं लेंगे। उन्होंने बताया कि मेदिनी राय मेडिकल कालेज के प्राचार्य उनकी टेलिफोनिक बातचीत हुई। प्राचार्य ने लिखित जवाब मांगा है। बाक्स..सीएस व एचएम भी हैं संक्रमित

पलामू के सिविल सर्जन डा. जान एफ केनेडी भी कोरोना की चपेट में हैं। पटना के एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। उनके संक्रमित होने के बाद ही डा अनिल कुमार श्रीवास्तव को पलामू का प्रभारी सिविल सर्जन का पदभार सौंपा गया है। मेदिनी राय मेडिकल कालेज अस्पताल के अस्पताल प्रबंधक सुनीत श्रीवास्तव कोरोना की चपेट में है। पलामू के डीपीएम एचएम पद का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे हैं। अस्पताल के दर्जनाधिक कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित हैं। इससे कालेज में चिकित्सा व्यवस्था पर बुरा असर पड़ा है। कामकाज प्रभावित हो रहा है। जबकि मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है।

chat bot
आपका साथी