फुलिया में प्राण प्रतिष्ठा पर निकली भव्य कलशयात्रा

मौके पर यज्ञ समिति अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा ने बताया कि चार दिनों तक चलनेवाले इस प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ में प्रतिदिन सुबह में हवन पूजन किया जाएगा। सायंकाल में प्रवचन का कार्यक्रम होगा। अयोध्या से पहुंची रश्मि शास्त्री प्रवचन करेंगी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 14 Apr 2019 07:04 PM (IST) Updated:Mon, 15 Apr 2019 06:40 AM (IST)
फुलिया में प्राण प्रतिष्ठा पर निकली भव्य कलशयात्रा
फुलिया में प्राण प्रतिष्ठा पर निकली भव्य कलशयात्रा

पांडू : पांडू प्रखंड के फुलिया गांव स्थित मंदिर से चार दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर रविवार को कलश यात्रा निकली। इसमें फुलिया, ओरडीहा, चपिया सहित कई गांवों के महिला-पुरुष श्रद्धालु शामिल थे। गाजे-बाजे के साथ रविवार की सुबह निकली कलश यात्रा में शामिल लोग बांकी, सुषमा पनियाहा नदी के त्रिवेणी संगम घाट पहुंचे। वहां स्नान पूजा के बाद श्रद्धालुओं ने कलश में जल उठाया। श्रद्धालु परिक्रमा करते हुए मंदिर परिसर पहुंचकर कलश स्थापित किया। इसके साथ ही पूजा-अर्चना शुरू हो गई। मौके पर यज्ञ समिति अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा ने बताया कि चार दिनों तक चलने वाले इस प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ में प्रतिदिन सुबह में हवन पूजन किया जाएगा। सायंकाल में प्रवचन का कार्यक्रम  होगा। अयोध्या से पहुंची रश्मि शास्त्री प्रवचन करेंगी। आचार्य श्रीकांत पांडेय, आचार्य दामोदर पांडेय, दामोदर शास्त्री प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ में हवन पूजन करेंगे। 17 अप्रैल को यज्ञ के अंतिम दिन भंडारा किया जाएगा। यज्ञ समिति उपाध्यक्ष रामचंद्र यादव, राधेश्याम प्रसाद केसरी, सचिव बिहारी केसरी, शंभू पासवान,सुशील पाल, पिटू प्रजापति, विनोद पासवान,अनिल प्रसाद केसरी, विरंजन चंद्रवंशी, रंजीत शर्मा, बबल पांडे सहित यज्ञ समिति के सभी पदाधिकारी और सदस्य यज्ञ को सफल बनाने को लेकर लगे हुए है।

chat bot
आपका साथी