विश्रामपुर के पार्षदों ने मुख्य सचिव व विभागीय मंत्री से की शिकायत

विश्रामपुर : विश्रामपुर नगर परिषद के पार्षदों ने झारखंड के मुख्य सचिव से दो नवंबर शुक्रवार को रांची कार्यालय में मुलाकात की। पार्षदों ने विश्रामपुर नगर परिषद कार्यालय में व्याप्त अराजकता, वित्तीय अनियमितता व भ्रष्टाचार संबंधित शिकायत पत्र सौंपा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 03 Nov 2018 11:39 PM (IST) Updated:Sat, 03 Nov 2018 11:39 PM (IST)
विश्रामपुर के पार्षदों ने मुख्य सचिव व विभागीय मंत्री से की शिकायत
विश्रामपुर के पार्षदों ने मुख्य सचिव व विभागीय मंत्री से की शिकायत

विश्रामपुर : विश्रामपुर नगर परिषद के पार्षदों ने झारखंड के मुख्य सचिव से दो नवंबर शुक्रवार को रांची कार्यालय में मुलाकात की। पार्षदों ने विश्रामपुर नगर परिषद कार्यालय में व्याप्त अराजकता, वित्तीय अनियमितता व भ्रष्टाचार संबंधित शिकायत पत्र सौंपा। कार्रवाई की मांग की है। आवेदन में लिखा है कि पूर्व में भी नगर परिषद की शिकायत की जाती रही है। इसकी जांच आईएस अफसरों करते हुए कार्रवाई की अनुशंसा की । बावजूद कार्यालय की स्थिति में तनिक भी सुधार नहीं हुआ। पार्षदों ने लिखा है कि नगर परिषद कार्यालय में अध्यक्ष पति सभी कार्यों में दखलअंदाजी कर दे रहे हैं। इससे बोर्ड की बैठक में शामिल होकर फैसले व निर्णय भी लेते हैं। इतना ही नहीं 14 ¨बदुओं पर सभी पार्षदों की ओर से शिकायत की गई। इसमें बोर्ड की नियमित बैठक का नहीं होना, चिन्हित योजनाओं में बिना अनुमति फेरबदल किया जाना, कार्यालय में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगाए रखना, भवन निर्माण विभाग से डिबार संवेदक को करोड़ों का कार्य आवंटित किया जाना आदि मुद्दा शामिल है। मुख्य सचिव को शिकायत करने के बाद पार्षदों ने विभागीय मंत्री सीपी ¨सह से भी मिलकर शिकायत की। इसमें जिला योजना समिति सदस्य संजय बैठा, हीरा देवी, बबीता देवी, भगवंती देवी, तारा देवी, किरण देवी, मजमुद्दीन अंसारी, तस्लीमा खातून सहित कई लोग शामिल थे।

chat bot
आपका साथी