लाह आधारित उद्योग से लौटाना है पलामू की पहचान

लेस्लीगंज : लेस्लीगंज के कुंदरी में लाह से बनने वाले विभिन्न उत्पाद का 15 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्र

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Sep 2018 09:58 PM (IST) Updated:Fri, 14 Sep 2018 09:58 PM (IST)
लाह आधारित उद्योग से लौटाना है पलामू की पहचान
लाह आधारित उद्योग से लौटाना है पलामू की पहचान

लेस्लीगंज : लेस्लीगंज के कुंदरी में लाह से बनने वाले विभिन्न उत्पाद का 15 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुक्रवार से शुरू हुआ। प्रशिक्षण मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम विकास बोर्ड के तहत ऋद्धि सिद्धि प्राथमिक लाह उत्पादक सहयोग समिति लिमिटेड कुंदरी के तत्वावधान में आयोजित किया गया है। इसमें 30 महिला सदस्यों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम का उदघाटन बोर्ड के उपनिदेशक श्रीकांतजी, ओएसडी संजीत कुमार, समिति सचिव कमलेश कुमार ¨सह आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। मौके बोर्ड के उपनिदेशक श्रीकांत जी ने कहा कि आप सबों का प्रयास ही एक नए रोजगार की उपलब्धि है। यह पलामू की खोई हुई पहचान को लौटाने का सार्थक प्रयास है। कहा कि जितना अच्छा से आप प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे लाह से बननेवाली सामग्री को बनाने में उतना ही दक्ष होंगे। प्रशिक्षण में लाह से बननेवाली विभिन्न सामग्री जैसे बटन लेक, सी¨लग वैक्स, हैंड मेड, चपड़ा इत्यादि का प्रशिक्षण दिया जाएगा। बोर्ड के ओएसडी संजीत कुमार ने कहा कि छोटे छोटे रोजगार को उद्यमी मंडल के सहयोग से स्थापित करना ही बोर्ड का मकसद है। इसी कड़ी में कुंदरी लाह बगान से उत्पादित लाह से आपको कैसे बेहतर से बेहतर मुनाफा हो इसका गुर सिखाया जा रहा है। लाह से बने सामानों के लिए बाजार की व्यवस्था की ¨चता ग्रामीणों को नहीं होगी। मार्के¨टग की व्यवस्था भी बोर्ड करेगा। कार्यक्रम को संचालन कर रहे कमलेश कुमार ¨सह ने कहा कि पलामू की पहचान ही लाह से रही है। जिसे सभी के सहयोग से लौटाना है। लाह को ग्रामीणों के स्वरोजगार से जोड़ते हुए क्षेत्रीय बेरोजगारी व पलायन की समस्या को खत्म करने का प्रयास की कड़ी में यह प्रशिक्षण मील का पत्थर साबित होगा। मौके पर जिला समन्वयक श्री चंद्रकांत पांडेय, प्रखंड समन्वयक सोनी कुमारी, कुंदरी वन क्षेत्र के अध्यक्ष विनोद कुमार, सीमा देवी, कृष्णा राम, ब्रजेश मेहता, पवन कुमार, राजेश पाल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण व समूह के महिला सदस्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी