राज्य के हर घर तक पहुंचेंगी स्वास्थ्य सुविधाएं : मंत्री

हरिहरगंज स्वास्थ्य सुविधा देने के मामले में झारखंड पूरे देश में अग्रिम पंक्ति का राज्य है। उक्त बातें सूबे के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने कही। वे सोमवार को शहर से सटे अररूआ कला व अंबा गांव के समीप करीब 11 करोड़ की लागत से बननेवाले नये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निर्माण कार्य के शिलान्यास समारोह में बोल रहे थे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Jul 2019 06:26 PM (IST) Updated:Tue, 30 Jul 2019 06:37 AM (IST)
राज्य के हर घर तक पहुंचेंगी स्वास्थ्य सुविधाएं : मंत्री
राज्य के हर घर तक पहुंचेंगी स्वास्थ्य सुविधाएं : मंत्री

संवाद सूत्र, हरिहरगंज, पलामू : स्वास्थ्य सुविधा देने के मामले में झारखंड पूरे देश में अग्रिम पंक्ति का राज्य है। इसे और प्रभावी बनाया जाएगा। उक्त बातें सूबे के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने कही। वे सोमवार को शहर से सटे अररूआ कला व अंबा गांव के समीप नए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के शिलान्यास समारोह में बोल रहे थे। इसकी लागत करीब 11 करोड़ की होगी। इससे पहले मंत्री चंद्रवंशी व स्थानीय विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता ने नारियल फोड़कर अस्पताल निर्माण कार्य की आधारशिला रखी। मंत्री ने कहा कि पहले स्वास्थ सेवा के क्षेत्र में यह राज्य 18 वें पायदान पर था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री रघुवर दास के कुशल नेतृत्व में यह स्थिति बदल गई है। कहा कि भाजपा सरकार बिना भेदभाव सबका साथ- सबका विकास विजन के साथ काम कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत झारखंड से की। राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं की लचर व्यवस्था सुधारने के लिए भाजपा सरकार शुरू से ही काम कर रही थी। नतीजा है कि झारखंड राज्य आज स्वास्थ्य सुविधा के मामले में आगे निकल गया है। विधायक मेहता ने ट्रामा सेंटर खोलने की मांग की। इस पर मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को और भी बेहतर बनाने के लिए यहां ट्रामा सेंटर खोला जाएगा। हरिहरगंज एनएच 98 शहरी क्षेत्र के करीब 4 किलोमीटर सड़क निर्माण कार्य में संवेदक की लापरवाही की शिकायत पर मंत्री ने कहा कि इस मामले को सरकार के समक्ष रखेंगे। विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता ने कहा कि हरिहरगंज- हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए वे कृतसंकल्पित हैं। विकास की इस कड़ी में नए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कार्य का आगाज हुआ है। कार्यक्रम को भाजपा के पूर्व प्रत्याशी कामेश्वर कुशवाहा व पूर्व जिप उपाध्यक्ष विनोद सिंह ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्त शिक्षक कृष्णदेव सिंह व संचालन भाजपा मंडल अध्यक्ष विमलेश कुमार यादव ने किया। मौके पर बीडीओ हरिशंकर बारीक, पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी बीएन सिंह, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. गोपाल प्रसाद, भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य सत्येंद्र मेहता, मंडल उपाध्यक्ष राजीव रंजन, संवेदक बबलू कुमार सिंह, लल्लू प्रसाद सिंह, डब्लू सिंह, प्रिस सिंह, मुन्ना विश्वकर्मा, पूर्व प्रमुख प्रदीप सिंह, बल्लू बलराम, अरविद पासवान, बुधन यादव, महेंद्र यादव, उमेश साव, लखन यादव, कमलेश यादव, प्रमोद रवि, मुन्ना विश्वकर्मा, सत्येंद्र पासवान, कृष्ण कुमार सिंह, गणेश शौंडिक समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी