पेज तीन...तरहसी अस्पताल में ग्रामीणों ने जड़ा ताला, काटा बवाल

सगालीम : पलामू जिले के तरहसी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को ग्रामीण ने तालाबंदी कर जमकर हंगामा किया। ग्रामीणों ने अस्पताल के मुख्य गेट बंद कर एक घण्टा से अधिक समय पर हंगामा व नारेबाजी करते रहे।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Sep 2018 04:16 PM (IST) Updated:Tue, 25 Sep 2018 04:16 PM (IST)
पेज तीन...तरहसी अस्पताल में ग्रामीणों ने जड़ा ताला, काटा बवाल
पेज तीन...तरहसी अस्पताल में ग्रामीणों ने जड़ा ताला, काटा बवाल

सगालीम : पलामू जिले के तरहसी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को ग्रामीणों ने तालाबंदी कर जमकर हंगामा किया। ग्रामीण एक घंटा से अधिक समय तक हंगामा व नारेबाजी करते रहे। इसका नेतृत्व कांग्रेस नेता बागेश्वर पांडेय ने किया। कांग्रेस नेता पांडेय के नेतृत्व में तरहसी के बेदानीकला गांव के दर्जनों की संख्या में महिला-पुरुष अस्पताल पहुंचकर हंगामा करने लगे। ग्रामीणों का कहना था कि तरहसी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों का सही तरीके से इलाज नहीं किया जा रहा है। कहने पर अस्पताल कर्मी उल्टे मरीजों के साथ अभद्र व्यहार करते हैं। बिना इलाज किए तरहसी से मेदिनीनगर रेफर कर दिया जाता है। यही नहीं एंबुलेंस रहने के बाद भी मरीजों को उपलब्ध नहीं कराया जाता है। इस कारण मेदिनीनगर जाने के क्रम में मरीजों की हालत खराब हो जाती है। कांग्रेस नेता बागेश्वर पांडेय ने कहा कि 22 सितंबर को बेदानीकला गांव के दो युवक अभिषेक पांडेय व उपेंद्र राम कुएं में गिर गए थे। परिजन दोनों को इलाज के लिए तरहसी अस्पताल लाए थे। यहां चिकित्सक ने बिना इलाज किए दोनों को मेदिनीनगर सदर अस्पताल रेफर कर दिया था। परिजनों ने एंबुलेंस मांगा तो अस्पताल कर्मी ने एंबुलेंस देने से मना कर दिया। उल्टे दु‌र्व्यवहार किया। एंबुलेंस के अभाव में दोनों की मौत हो गई। क्षेत्र दौरा के क्रम में अस्पताल के पास ग्रामीणों का हंगामा देख भाजपा नेता अमित उपाध्याय ग्रामीणों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया। उन्होंने अस्पताल का ताला खुलवाया। साथ ही अमित उपाध्याय ने तरहसी बीडीओ से दोषी पर कार्रवाई करने की मांग की। गौरतलब हो कि 22 सितंबर को नशे की हालत में कुआं में गिरने से दो युवक की मौत हो गई थी। बाक्स :क्या कहते है प्रभारी चिकित्सा प्रभारी :

तरहसी-मनातू चिकित्सा प्रभारी डा.सीबी प्रतापन ने बताया कि वे अभी मनातू में हैं। ग्रामीणों के तरहसी अस्पताल में हंगामा करने की सूचना मिली है। अभी कुछ नहीं बता सकता ।

chat bot
आपका साथी