उपायुक्त के जनता दरबार में दिव्यांगों को मिली ट्राइ साइकिल

जिले के उपायुक्त डा. शांतनु कुमार अग्रहरि के कार्यालय वेश्म में मंगलवार को आयोजित जनता दरबार में 39 मामलों का त्वरित निष्पादन किया गया। यहां पहुंचे चैनपुर प्रखंड के रबदा निवासी दिव्यांग रैयूख अंसारी व सरफराज अंसारी की स्तिथि को देखकर उपायुक्त ने संजीदगी दिखाते हुए जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को तलब किया। साथ ही इन्हें त्वरित ट्राईसाइकिल देने का निर्देश दिया। दोनों दिव्यांगों को समाहरणालय परिसर के ब्लॉक बी के समक्ष जिला समाज कल्याण कार्यालय द्वारा ट्राई साइकिल उपलब्ध कराया गया। कार्यालय परिसर में पहुंचे एक अन्य युवक आरिफ हुसैन को भी ट्राईसाइकल उपलब्ध कराया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 Feb 2020 05:49 PM (IST) Updated:Tue, 04 Feb 2020 05:49 PM (IST)
उपायुक्त के जनता दरबार में दिव्यांगों को मिली ट्राइ साइकिल
उपायुक्त के जनता दरबार में दिव्यांगों को मिली ट्राइ साइकिल

संवाद सहयोगी, मेदिनीनगर : जिले के उपायुक्त डॉ. शांतनु कुमार अग्रहरि के कार्यालय वेश्म में मंगलवार को आयोजित जनता दरबार में 39 मामलों का त्वरित निष्पादन किया गया। यहां पहुंचे चैनपुर प्रखंड के रबदा निवासी दिव्यांग रैयूख अंसारी व सरफराज अंसारी की स्थिति को देखकर उपायुक्त ने संजीदगी दिखाते हुए जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को तलब किया। साथ ही इन्हें त्वरित ट्राइसाइकिल देने का निर्देश दिया। दोनों दिव्यांगों को समाहरणालय परिसर के ब्लॉक बी के समक्ष जिला समाज कल्याण कार्यालय द्वारा ट्राई साइकिल उपलब्ध कराया गया। कार्यालय परिसर में पहुंचे एक अन्य युवक आरिफ हुसैन को भी ट्राइसाइकल उपलब्ध कराया गया। जनता दरबार में लोग मुख्य रूप से पेंशन, आवास, स्वास्थ्य व जमीन सीमांकन संबंधित समस्याओं को लेकर आए थे। उपायुक्त ने लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित पदाधिकारी को समस्याओं का निष्पादन करने का निर्देश दिया । ट्राई साइकिल पाकर दोनों दिव्यांग काफी उत्साहित दिखें। कहा कि ट्राई साइकिल ना होने की वजह से हमें बहुत तकलीफों का सामना करना पड़ता था। अब साइकिल मिल जाने से हमारे रोजमर्रा की जिदगी में आसानी हो जाएगी। जनता दरबार मे मो. नईम ने जमीन के संबंध में समक्ष अपना आवेदन दिया। उपायुक्त ने उनके आवेदन को अंचलाधिकारी सदर को त्वरित कार्रवाई हेतु अग्रसारित किया। इसके अलावा प्रताप राम को पेंशन ना मिलने की समस्या थी। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष आवश्यक कागजात अपलोड ना होने के कारण उनके आवेदन को रिजेक्ट कर दिया गया था। उपायुक्त ने सामाजिक सुरक्षा कार्यालय से पदाधिकारी को बुला आवेदन को आवश्यक कागजात समेत साइट पर अपलोड करने का निर्देश दिया। सदर प्रखंड के सहाबी राम व सरिता देवी ने दाखिल खारिज मामले से संबंधित समस्या आवेदन सौंपा। इसके अलावा जनता दरबार मे पाटन, विश्रामपुर, लेस्लीगंज, सुदना, हैदरनगर सहित विभिन्न प्रखंडों के लोगों ने डीसी को अपनी समस्याओं की जानकारी दी।

chat bot
आपका साथी