पंचायत सेवक के विरूद्ध प्रपत्र क गठित करने का निर्देश

हुसैनाबाद पलामू उपविकास आयुक्त बिदु माधव ने बुधवार को हुसैनाबाद प्रखण्ड कार्यालय के किसान भवन सभागार में समीक्षा बैठक की।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Aug 2019 06:43 PM (IST) Updated:Wed, 21 Aug 2019 06:43 PM (IST)
पंचायत सेवक के विरूद्ध प्रपत्र क गठित करने का निर्देश
पंचायत सेवक के विरूद्ध प्रपत्र क गठित करने का निर्देश

संवाद सूत्र, हुसैनाबाद : हुसैनाबाद प्रखंड कार्यालय के किसान भवन के सभागार में बुधवार को 2016-18 के पीएम आवास योजना की समीक्षा बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता पलामू के उप विकास आयुक्त बिदु माधव प्रसाद सिंह ने की। इसमें डीडीसी ने प्रखंड के 22 पंचायत में वित्तीय वर्ष 2016-18 की लंबित आवास योजना को हर हाल में 15 सितंबर तक पूरा करने का निर्देश दिया। समीक्षा के दौरान उन्होंने बडे़पुर पंचायत के पंचायत सेवक प्रदीप कुमार को आवास योजना में संतोषजनक कार्य नहीं करने पर हुसैनाबाद के बीडीओ को पंचायत सेवक के विरुद्ध प्रपत्र क गठित करने का निर्देश दिया। उन्होंने प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायत सेवक को अपने मुख्यालय में रहकर कार्य करने की हिदायत दी। कहा कि इसका अनुपालन नहीं किया गया तो वेतन बंद कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पंचायत में वैसे लाभुक जो आवास योजना का पैसा लेकर आवास का निर्माण नही कराया है भौतिक जांच रिपोर्ट सौंपे। साथ ही संबंधित लाभुकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराएं। उन्होंने कहा कि आवास योजना के लाभुक जिनकी मृत्यु हो चुकी है उनके परिवार के किसी अन्य सदस्य के नाम पर आवास योजना का लाभ दिया जाए। उन्होंने रोजगार सेवक को निर्देश दिया कि आवास योजना के लाभुक को मनरेगा के तहत मजदूरी भुगतान ससमय करें। बीपीओ,पंचायत सेवक, रोजगार सेवक व स्वयंसेवक को डीडीसी ने कई निर्देश दिए। मौके पर हुसैनाबाद एसडीओ कुंदन कुमार, बीडीओ लक्ष्मी नारायण किशोर, बीपीओ अभय दुबे, अमन कुमार, स्वयंसेवक संघ के अध्यक्ष राहुल कुमार सिंह, जेई मोहम्मद रजा, धर्मेंद्र कुमार, विवेक सिंह, प्रखंड को ऑर्डिनेटर बीरेंद्र कुमार, प्रेमशीला कुमारी, रंजीत वर्मा सहित कई प्रखंड कर्मी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी