समाज को दशरथ मांझी के मार्ग पर चलने की जरूरत

मेदिनीनगर : बाबा दशरथ मांझी व्यक्ति नहीं विचार थे। उनके विचारों पर चलने की जरूरत। उक्त बात

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Aug 2017 03:00 AM (IST) Updated:Fri, 18 Aug 2017 03:00 AM (IST)
समाज को दशरथ मांझी के मार्ग पर चलने की जरूरत
समाज को दशरथ मांझी के मार्ग पर चलने की जरूरत

मेदिनीनगर : बाबा दशरथ मांझी व्यक्ति नहीं विचार थे। उनके विचारों पर चलने की जरूरत। उक्त बातें पलामू जिला भुइयां युवा कल्याण समिति के अध्यक्ष अभय कुमार ने कही। वह गुरुवार को भुइयां युवा कल्याण समिति की ओर से आयोजित बाबा दशरथ मांझी पुण्यतिथि समारोह में बोल रहे थे। समारोह का आयोजन सत्यम रेस्ट हाउस में किया गया। अभय ने कहा कि भुइयां समाज के धरोहर और पर्वत पुरुष बाबा दशरथ मांझी के बताए मार्ग पर चलकर ही समाज व राष्ट्र का कल्याण किया जा सकता है। कार्यक्रम की शुरुआत में बाबा दशरथ मांझी के तस्वीर पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलित कर किया गया। उनके विचारों को अपने जीवन में आत्मसात करने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर मनोज कुमार भुईयां ने बाबा मांझी के जीवन पर प्रकाश डाला। समारोह में शामिल सभी लोगों ने बाबा दशरथ मांझी की नीति से प्रेरणा लेने की शपथ ली। इस अवसर पर पप्पू कुमार भुइयां, महेंद्र भुईयां, सुनील कुमार भुईयां, राम पारस, श्रवन भुईयां राजू भुईयां, संजय राम सहित काफी संख्या में भुइयां समाज के लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी