डाक घरों में लटका ताला, कारोबार प्रभावित

डाक कर्मियों ने दिया धरना केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jan 2020 06:41 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jan 2020 06:41 PM (IST)
डाक घरों में लटका ताला, कारोबार प्रभावित
डाक घरों में लटका ताला, कारोबार प्रभावित

संवाद सहयोगी, मेदिनीनगर : प्रधान डाकघर समेत प्रमंडल के तमाम डाकघरों में बुधवार को ताला लटकता रहा। नतीजा करीब 50 करोड़ रुपये का कारोबार प्रभावित हुआ। स्पीड-पोस्ट, रजिस्ट्री, मनी ऑर्डर, आधार अपडेशन जैसी सेवाएं बंद रहीं। अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ ग्रुप सी व पोस्टमैन और एमटीएस की पलामू प्रमंडलीय शाखा के बैनरतले डाक कर्मी हड़ताल पर रहे। स्थानीय प्रधान डाकघर के समीप कर्मचारियों ने धरना दिया। केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की । धरना की अध्यक्षता डाक कर्मचारी संघ के प्रमंडलीय अध्यक्ष गणेश मेहता व संचालन परिमंडलीय उपाध्यक्ष उमाशंकर शर्मा भट्ट ने किया। गणेश मेहता ने कहा कि नई पेंशन योजना एनपीएस को समाप्त करते हुए पुरानी वैधानिक पेंशन ओपीएस को सरकार अविलंब लागू करे। निजीकरण पर सरकार रोक लगाए। गणेश ने कहा कि सरकार सभी रिक्त पदों पर शीघ्र भर्ती करे। अनुकंपा आधारित बहाली में 5 प्रतिशत की सीमा को समाप्त किया जाए। कर्मचारियों के लिए सेवाकाल में पांच प्रमोशन सुनिश्चित करने की भी मांग की है। एमएसीपी में वेरी गुड बेंच मार्क की समाप्ति को जरूरी बताया। उमाशंकर शर्मा भट्ट ने कहा कि सरकार जीडीएस ग्रामीण डाक सेवकों के लिए कमलेश चंद्रा समिति की सिफारिशों को शत प्रतिशत लागू करे। वक्ताओं ने पोस्टल व रेल-डाक सेवा में 5 दिनों का सप्ताह लागू करने व सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार पोस्टलमैन का वेतन एक जनवरी 1996 से अपग्रेड करने पर बल दिया है। मौके पर विरेंद्र राम, रामजन्म ठाकुर, विश्वनाथ प्रजापति, राजेंद्र प्रजापति, जीएस कुशवाहा, सुबल प्रसाद, अमित कुमार, सौरभ सुमन, राम नारायण दिवाकर, सुरेंद्र सिंह, शिव कुमार साह, अनवारूल हक, सुधीर कुमार सिंह, अशर्फी प्रजापति, श्याम कुमार, सूरज कुमार, संदीप कुमार, गोकुल सामसी, धनराज पासवान, मकसूद आलम, अब्दुल कलाम, राम कुमार सोनी, राजेंद्र राम, राज कुमार राम, गुलाबचंद उरांव, मनोज कुमार, अजय पासवान, कमेश राम, संतु मिज, श्रवण कुमार गुप्ता, विवेक कुमार, राहुल कुमार, संतोष विश्वकर्मा, संतोष कुमार गुप्ता, दिनेश सिंह, दीनबंधु मिश्रा समेत बड़ी संख्या में डाक कर्मचारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी