कला दलों के चयन वर्गीकरण का हुआ ऑडिशन

मेदिनीनगर : जिला सूचना एवं जन संपर्क विभाग द्वारा पलामू में सरकार की नीतियों एवं योजनाओं का प्रचार-प्रसार तथा सामाजिक व नागरिक मुद्दों पर जागरूकता अभियान संचालन के लिए कुल 11 कला दलों का ऑडिशन लिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Sep 2018 10:20 PM (IST) Updated:Tue, 11 Sep 2018 10:20 PM (IST)
कला दलों के चयन वर्गीकरण का हुआ ऑडिशन
कला दलों के चयन वर्गीकरण का हुआ ऑडिशन

मेदिनीनगर : जिला सूचना एवं जन संपर्क विभाग द्वारा पलामू में सरकार की नीतियों एवं योजनाओं का प्रचार-प्रसार तथा सामाजिक व नागरिक मुद्दों पर जागरूकता अभियान संचालन के लिए कुल 11 कला दलों का ऑडिशन लिया गया। इसे लेकर मंगलवार को स्थानीय नगर भवन में आयोजित कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त ¨बदु माधव प्रसाद ¨सह की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय चयन समिति के विभिन्न संस्याथाओं के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुती दी। इसमें नई संस्कृति सोसाईटी चैनपुर पलामू दल नायक पंकज कुमार के नेतृत्व में घर में शौचालय विषय पर नाटक प्रस्तुत किया गया। इसी तरह भारतीय लोक कल्याण संस्थान चुटिया राँची दल नायक राजेश्वर मोची के नेतृत्व में ग्राम स्वराज अभियान सात फ्लैग¨सप योजना, ईसडो अंगीभूत सवेरा नाट्य कला विकास मंच हमीदगंज पलामू दल नायक दिलीप कुमार राम के नेतृत्व में खुले में शौच एक अभिशाप, मासूम आर्ट ग्रुप, पुलिस लाईन पलामू दल नायक सैकत चट्टोपाध्याय के नेतृत्व में बाल विवाह एक अपराध, आस्था सांस्कृतिक दल चैनपुर पलामू दल नायक श्रवण राम के नेतृत्व में आयुष्यमान भारत व स्वास्थ्य बीमा योजना, सवेरा कला विकास मंच मुस्लिम नगर पलामू दल नायक मोहम्मद जावेद अहमद के नेतृत्व में डायन बिसाही व महिला शोषण एक अपराध, संकल्प 02 प्रताप नगर रेड़मा पलामू दल नायक प्रभा कुमारी के नेतृत्व में अंध विश्वास बीमारी का कारण, नवीन कला केन्द्र जेलहाता पलामू दल नायक नवीन रिचर्ड के नेतृत्व में शौचालय बनाओ स्वच्छता लाओ, मे. झारखंड सांस्कृतिक दल सारूबेड़ा जिला रामगढ़ दल नायक राजृ पाठक के नेतृत्व में जंगल बचाओं वन लगाओं, वनांचल सांस्कृतिक दल न्यू कॉलोनी जिला रामगढ़ दल नायक राजेश कुमार पाठक के नेतृत्व में डेंगृ-मलेरिया के कारण व उपचार के उपाय, मे. उत्थान, देवी मंडप रोड़ रेड़मा पलामू दल नायक गगन पाठक के नेतृत्व में बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं विषयक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।

कलादलों का ऑडिशन उप निदेशक सूचना एवं जन संपर्क विभाग संजीव कुजूर, जिला मलेरिया पदाधिकारी डा.एमपी ¨सह, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी कुमारी रंजना, स्वच्छ भारत मिशन के प्रेरक, कार्यक्रम अधिशाषी आकशवाणी अनिता तिर्की, संस्कार भारती अध्यक्ष नवीन कुमार सहाय, संस्कृति कर्मी प्रेम भसीन की उपस्थिति में किया गया। चयन व वर्गीकरण के लिए प्रस्तुतिकरण कार्यक्रम जिला स्तरीय समिति के संयोजक जिला जन संपर्क पदाधिकारी देवेंद्रनाथ भादुड़ी के संचालन में हुआ। ऑडिशन के वर्गीकरण के परिणाम की घोषणा एक सप्ताह में कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी