जिले में एक ही दिन में मिले 61 कोरोना संक्रमित

संवाद सहयोगी मेदिनीनगर(पलामू) पलामू जिला में कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 Aug 2020 06:01 PM (IST) Updated:Mon, 10 Aug 2020 06:01 PM (IST)
जिले में एक ही दिन में मिले 61 कोरोना संक्रमित
जिले में एक ही दिन में मिले 61 कोरोना संक्रमित

संवाद सहयोगी, मेदिनीनगर(पलामू) : पलामू जिला में कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। रविवार की रात रांची रिम्स से जारी आरटी पीसीआर की रिपोर्ट में 61 संक्रमित पाए गए हैं। जिले में एक दिन में मिलने वाले संक्रमितों की यह दूसरी सबसे बड़ी संख्या है। इसके पूर्व एक दिन में 105 संक्रमित मिल चुके हैं। 61 संक्रमितों में विश्रामपुर थाना के 10 पुलिस जवान, विश्रामपुर स्वास्थ्य विभाग के 12 कर्मचारी, रामगढ़ थाना के 8 पुलिस जवान, शाहपुर एसबीआइ के तीन कर्मचारी, मेदिनीनगर शहरी क्षेत्र के 28 संक्रमित शामिल हैं। तमाम लोगों को इलाज के लिए कोविड केयर सेंटर में भर्ती करा दिया गया है। शहरी क्षेत्र के 28 संक्रमितों में अधिकांश कंटेनमेंट जोन और पीएनबी के कैश चेस्ट के कर्मचारी शामिल हैं। संबंधित थाना, कार्यालय आदि को सील कर तत्काल सैनिटाइज कराया जा रहा है। पलामू के सिविल सर्जन डॉ. जॉन एफ केनेडी ने कहा है कि आयुष मंत्रालय की जारी गाइडलाइन के अनुसार सभी संक्रमितों का इलाज चल रहा है। संक्रमित तेजी से स्वस्थ भी हो रहे हैं। लोग घबराएं नहीं, बल्कि कोरोना से बचाव के लिए सावधानियां बरतें। इधर, 61 नए कोरोना मरीजों के साथ ही पलामू में संक्रमितों का आंकड़ा 766 पहुंच गया है। कोविड केयर सेंटर में उपचार के बाद कोरोना को मात देकर 423 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं। 14 दिनों की होम क्वारंटाइन की हिदायत के साथ स्वास्थ्य विभाग की ओर से संक्रमितों को घर भेजा जा चुका है। शेष 342 संक्रमितों का उपचार कोविड केयर सेंटर में चल रहा है। 18981 लोगों की हुई जांच, 991 की रिपोर्ट पेंडिग

कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से सक्रियता दिखाई जा रही है। अब तक अलग-अलग माध्यमों से 18 हजार 981 लोगों की कोरोना जांच की गई है। इसमें आरटी पीसीआर से 12 हजार 429, ट्रू नेट 4845, रेपिड एंटीजन से 1690 और निजी लैब से 17 लोगों की हुई जांच शामिल है। अब तक 16 हजार 824 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव और 766 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। शेष 991 की रिपोर्ट पेंडिग है। 423 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं और 342 इलाजरत हैं। पलामू के दो कोरोना संक्रमितों की मौत भी हो चुकी है।

chat bot
आपका साथी