रोजा रखना एक बड़ा तप के समान : विधायक

लेस्लीगंज : पांकी विधायक देवेंद्र कुमार ¨सह उर्फ बिट्टू ¨सह के द्वारा गुरुवार की संध्या के लेस्ली

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jun 2017 06:45 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jun 2017 06:45 PM (IST)
रोजा रखना एक बड़ा तप के समान : विधायक
रोजा रखना एक बड़ा तप के समान : विधायक

लेस्लीगंज : पांकी विधायक देवेंद्र कुमार ¨सह उर्फ बिट्टू ¨सह के

द्वारा गुरुवार की संध्या के लेस्लीगंज के मदरसा परिसर में दावत ए इफ्तार

का आयोजन किया गया। जिसमें प्रखंड क्षेत्र के कई गांव से बड़ी संख्या में

रोजेदार, अकीदतमंद व अन्य लोग शामिल हुए। विधायक ने इफ्तार में आए सभी

लोगों को टोपी पहना कर स्वागत की। मौके पर उन्होंने कहा कि रोजा रखना एक बड़ा तप के समान है। रोजा गरीबों के भूख-प्यास की शिद्दत को समझने की

सलाहियत देता है। रमजान के मौके पर रोजेदारों को इफ्तार देने सेसे

सवाबमिलता है। उन्होंने कहा कि आपसी प्रेम, भाईचारगी, मोहब्बत और एकता के लिए लेस्लीगंज जाना जाता है। यहां लोग हर पर्व को मिलजुल कर साथ में मनाते हैं। हम सब इस परंपरा को कभी टूटने नहीं देंगे। उन्होंने रोजेदारों से

क्षेत्र के अमन-चैन, सुख्र-शांति व तरक्की के लिए दुआ करने की बात कही। इफ्तार पार्टी में मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष उदय ¨सह, थाना प्रभारी राणा जंग बहादुर ¨सह, प्रमुख रमेश राम, कमेश यादव, बजरंगी प्रसाद सोनी, मंदीप तिवारी, एजाज अहमद खान, मिस्टर महमूद, हेमू खान, चंगेज खान, जसीमुद्दीन अली अहमद खलीफा, याजू मियां, मोहम्मद उस्मान, मोहम्मद इस्लाम, मोहम्मद कलाम

अजाद, हाफिर्जुरहमान, जाफर खान समेत बड़ी संख्या में रोजेदार व ग्रामीण उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी