ड्राईजोन एरिया में पेयजल उपलब्ध कराने की मांग

मेदिनीनगर: बारालोटा दक्षिणी के ग्रामीणों ने बुधवार को उपायुक्त अमीत कुमार को पत्र लिखकर क्षेत्र के च

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 Apr 2017 10:30 PM (IST) Updated:Wed, 26 Apr 2017 10:30 PM (IST)
ड्राईजोन एरिया में पेयजल उपलब्ध कराने की मांग
ड्राईजोन एरिया में पेयजल उपलब्ध कराने की मांग

मेदिनीनगर: बारालोटा दक्षिणी के ग्रामीणों ने बुधवार को उपायुक्त अमीत कुमार को पत्र लिखकर क्षेत्र के चिन्हित ड्राईजोन में पेयजल सुविधा उपलब्ध कराने का आग्रह किया है। प्रेषित पत्र में बताया है कि ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत पाइप लाइन बिछाने का कार्य किया गया है। लेकिन भीषण जल संकट वाले क्षेत्रों में पाइप लाइन नहीं बिछाई गई है। पूरे इलाके में भंयकर पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गई है। यहां के लोग दूर-दूर से पानी लाने के लिए विवश है।

स्थानीय लोगों ने पांकी रोड में ज्ञानदीप स्कूल से होते हुए बसंत पांडेय के घर तक व बीएसएनल आफिस से अनिरूद्ध गिरि के घर होते हुए नहर से सटे चैम्पियन चौक तक व जनकपुरी मंदिर से अशोक तिवारी के मकान तक पाइप लाइन बिछाने की मांग किया है।

पत्र में सुधीर तिवारी, रेणु देवी, जितेन्द्र कुमार तिवारी, उमाकांत पाठक, सुदामा प्रसाद, जयंती देवी, रूबी कुंअर, मणिभुषण तिवारी, अरूण कुमार, नियंती देवी समेत कई लोगों के हस्ताक्षर हैैं।

chat bot
आपका साथी