पांकी के दर्जनों गांव में 48 घंटे से बिजली नहीं

सगालिम : पांकी प्रखंड के दर्जनों गांव में दो दिन से बिजली गायब है। बिजली नहीं रहने के कारण लोग 48 घ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 Apr 2017 10:29 PM (IST) Updated:Wed, 26 Apr 2017 10:29 PM (IST)
पांकी के दर्जनों गांव में 48 घंटे से बिजली नहीं
पांकी के दर्जनों गांव में 48 घंटे से बिजली नहीं

सगालिम : पांकी प्रखंड के दर्जनों गांव में दो दिन से बिजली गायब है। बिजली नहीं रहने के कारण लोग 48 घंटे से इस उमस भरी गर्मी से परेशान हैं। गर्मी के दिन में बिजली कटने से लोग हाथ के पंखा से रात बीताने को विवश हैं। बिजली नहीं रहने के कारण लोग मोबाइल चार्ज नहीं कर पा रहे हैं।

पांकी प्रखंड के आसेहार, महुगांई, भांग, परसिया,कुसड़ी, होटाई, बनई,भवरदह आदि गांवों में बिजली पिछले दो दिन से नदारद है। आसेहार मुखिया देवसागर राम ने बताया कि इन गांवों का ग्यारह हजार वोल्ट के तार सगालिम से जुड़ा है। लाइन रहने के बावजूद सगालिम के लोग तार में फाल्ट होने के बहाना बनाकर लाइन काट देते हैं। माह में कभी भी एक सप्ताह तक बिजली सही नहीं रहती है। ग्रामीणों की शिकायत करने पर लाईन जोड़ दी जाती है। बाद में फिर लाईन काट दी जाती है। ग्रामीणों ने कहा है कि बिजली की यही स्थिति रही तो आंदोलन किया जाएगा। बिजली बिल भी नहीं दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी