क्लीनिक में छापेमारी, दवाएं जब्त

लेस्लीगंज, पलामू : राज्य औषधि नियंत्रण निदेशालय के निर्देश पर गठित दल ने सोमवार को लेस्लीगंज के एक न

By Edited By: Publish:Mon, 26 Sep 2016 09:26 PM (IST) Updated:Mon, 26 Sep 2016 09:26 PM (IST)
क्लीनिक में छापेमारी, दवाएं जब्त

लेस्लीगंज, पलामू : राज्य औषधि नियंत्रण निदेशालय के निर्देश पर गठित दल ने सोमवार को लेस्लीगंज के एक न्यू जनकल्याण क्लीनिक में छापेमारी की। इस क्रम में क्लिनिक में एक भी चिकित्सक नहीं मिले। क्लिनिक में दो पेटी दवा पाई गई। इसकी सूची बनाकर छापेमारी दल ने दवा को जब्त कर लिया है। इस दौरान क्लिनिक संचालक कमलेश राम व उपसंचालक शिवशंकर बैठा से छापेमारी दल ने दवा का बिल व क्लिनिक संचालन से संबंधित लाइसेंस की मांग की। संचालक ने मौके पर दवा का बिल उपलब्ध नहीं कराया। क्लिनिक संचालन से संबंधित डीआरए से निबंधित पत्र प्रस्तुत किया गया। बताया गया कि क्लिनिक में डॉ. एच पांडेय व डा. राजीव कुमार सेवा देते हैं। चिकित्सकों के नाम से ही दवा का बिल आता है। संचालक ने दवा का बिल देने के लिए एक दिन का समय की मांग की है। छापेमारी दल में पलामू के ड्रग्स इंस्पेक्टर विकास कुमार, लातेहार व चतरा के अनवर आलम व गढ़वा के ड्रग्स इंस्पेक्टर अमरेश कुमार शामिल थे। पलामू ड्रग इंस्पेक्टर विकास कुमार ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत की थी कि न्यू जनकल्याण क्लिनिक का अवैध रूप से संचालन हो रहा है। शिकायत पर निदेशालय स्तर से टीम गठित कर जांच के लिए भेज गया है। जांच के दौरान क्लिनिक में कई मरीज भी मौजूद थे। पूछताछ में मरीजों ने बताया कि उनका अपेंडिक्स का आपरेशन हुआ है। संचालक ने क्लिनिक से संबंधित कागजात प्रस्तुत किया है। इसे जांच के लिए उच्चाधिकारी को भेजा जाएगा। जब्त दवा का बिल नहीं दिखाया गया है। बिल देने के बाद दवा वापस कर दी जाएगी। बिल नहीं मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी