लंबित योजनाएं 15 दिन में करें पूरा

संसू, हरिहरगंज, पलामू : हरिहरगंज प्रखंड सभागार में पंचायत समिति की समीक्षात्मक बैठक बुधवार को हुई। इ

By Edited By: Publish:Wed, 27 Jul 2016 06:32 PM (IST) Updated:Wed, 27 Jul 2016 06:32 PM (IST)
लंबित योजनाएं 15 दिन में करें पूरा

संसू, हरिहरगंज, पलामू : हरिहरगंज प्रखंड सभागार में पंचायत समिति की समीक्षात्मक बैठक बुधवार को हुई। इसकी अध्यक्षता प्रमुख संतोषितया देवी व संचालन बीडीओ प्रफुल्ल बेग ने किया। इसमें बीसीओ अभय कुमार ¨सह ने सदस्यों को बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा के तहत 447 हेक्टेयर भूमि में 635 किसानों का अब तक फसल बीमा किया जा चुका है। किसानों के लिए सरकार द्वारा निर्धारित दर पर मिलने वाली यूरिया खाद हरिहरगंज पूर्वी में डीएपी 199 बैग, यूरिया 400 बैग, बासो पैक्स 200 बैग यूरिया व 45 बैग एमटीके प्राप्त हुआ है। शेष अन्य पैक्सों में जल्द उपलब्ध करा दिया जाएगा। प्रभारी बीटीएम अमीत कुमार ने आदर्श गांव खड़गपुर व सरसोत में उपलब्ध बादाम आदि के बीज वितरण में पंचायत प्रतिनिधियों की उपस्थिति में वितरण करवाने की बात कही। प्रभारी एमओ ब्रजदेव ¨सह ने मार्च माह का चीनी का आवंटन प्राप्त होने की बात कही। एफसीआई के शाखा प्रबंधक नरेंद्र कुमार ने 33 लाभुकों को अब तक केसीसी ऋण दिए जाने की बात कही। वहीं बैठक में सर्वसम्मति से जिले में पत्राचार की सूचना प्रमुख को देने, पंचायत सचिवालय में स्वयंसेवकों के चयन में अनियमितता पर संशोधित सूची बनाने, पंचायत समिति मद के लंबित योजनाओं को 15 दिन में पूरा करने, कंप्यूटर आपरेटर के एक वर्ष का मानदेय देने व रिन्यूअल, 13 वे वित्त आयोग के शेष राशि को सभी पंचायत समितियों के बीच विभक्त कर कार्य कराने का प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक से अनुपस्थित चिकित्सा, विद्युत, पशुपालन आदि विभाग के अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश दिया गया। केसीसी डाटा सूची में पंचायत समिति का अनुमोदन करनाने का प्रस्ताव पारित किया गया। मौके पर उपप्रमुख सीमा देवी, पंचायती राज पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ¨सह, प्रधान सहायक आजम बेग, बीपीओ सुनील कुमार, शिक्षा विभाग के ओपी मिश्रा, बीएओ सच्चिदानंद कुमार, पीएचइडी के बसंत मेहता समेत पंसस हीरालाल यादव, अमित ¨सह, विकेश मेहता, रामजी पासवान, अजमेरून निशां, अखिलेश पासवन, रोज मोहम्मद, कमला देवी, कैला देवी आदि उपस्थित थीं।

chat bot
आपका साथी