जायरीन को बताया गया तरीका-ए-हज

मेदिनीनगर : पलामू जिला हज कमेटी के तत्वावधान में मंगलवार को स्थानीय जामा मस्जिद में जायरीन-ए-हज के ल

By Edited By: Publish:Tue, 26 Jul 2016 09:17 PM (IST) Updated:Tue, 26 Jul 2016 09:17 PM (IST)
जायरीन को बताया गया तरीका-ए-हज

मेदिनीनगर : पलामू जिला हज कमेटी के तत्वावधान में मंगलवार को स्थानीय जामा मस्जिद में जायरीन-ए-हज के लिए प्रशिक्षण शिविर आयोजित की गई। साथ ही टीकाकरण किया गया। प्रशिक्षक शिविर में प्रशिक्षकों ने जायरीन-ए-हज को विस्तार से अरकाने हज की अदायगी का तरीका बताया। शिविर में चतरा के मौलाना अबु दर्दा, मौलाना नसीम, मो मुकीम अख्तर गयावी बतौर प्रशिक्षक शामिल हुए। तरीका-ए-हज में बताया गया कि मक्का पहुंचकर उमरा करने कैसे की जाए। खाना-ए-काबा में तवाफ का तरीका, सफा-मरवा पर शई करने का तरीका बताया गया। मदीना पाक में हजरत मोहम्मद सल्ललाहो अलैही वसल्लम के मजार की जियारत का तरीका व 40 वक्त की नमाज अदायगी की जानकारी दी गई। मौके पर व्यवस्थापक के रूप में पलामू जिला हज कमेटी के सैयद शमीम अहमद समेत बड़ी मस्जिद के पेश इमाम मुफ्ती मो. शाहनवाज कासमी, मुफ्ती रिजवान, मुकीम अहमद गयावी, मो मुजतबा उर्फ बाबू, हाजी हाशिम अंसारी, मो सरफराज आलम उर्फ ललन, मो साबिर, अब्दुल कादिर, शाहनवाज, इमामुद्दीन अंसारी, मो. शमीम, इरशाद आदि उपस्थित थे। व्यवस्थापक सैयद शमीम अहमद ने बताया कि राज्य हज कमेटी के निर्देश पर प्रशिक्षण शिविर आयोजित की गई है।

बाक्स : 87 जायरीन-ए-हज का हुआ टीकाकरण

मेदिनीनगर : स्थानीय आइएमए हाल में मंगलवार को पलामू जिले के जायरीन-ए-हज के लिए टीकाकरण शिविर आयोजित की गई। इसमें पलामू जिले के जायरीन-ए-हज को मे¨नजायटिस का टीका लगाया गया। साथ ही पोलियो का ड्राप पिलाया गया। शिविर का नेतृत्व डॉ. जुबैर अहमद ने किया। बाद में सभी जायरीन-ए-हज को स्वास्थ्य प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया गया। मौके पर संतोष उपाध्याय, मृदुला कुमारी, रूनी कुमारी, राजमुनी कुमारी आदि ने टीकाकरण कार्य का संचालन किया। शिविर का आयोजन झारखंड हज कमेटी के निर्देश पर किया गया। इसमें हज कमेटी के हाजी कमेटी के सदर हाजी महबूब आलम, सचिव शेख मोबीन अली, हाजी तौफीक, हाजी हसीब अहमद खां,हाजी ग्यासुउद्दीन अजीजी, हाजी मुमताज अहमद, हाजी शकील, हाजी शमीम रिजवी, हाजी नूर अली, हाजी मसूद अहमद, हाजी अनवर हुसैन आदि ने भूमिका निभाई। जनाब मोबीन ने बताया कि जल्द ही स्थानीय नूरी मस्जिद में जायरीन-ए-हज के लिए प्रशिक्षण आयोजित की जाएगी। तिथि बाद में घोषित होगी।

chat bot
आपका साथी