बैठक में छाया रहा पेयजल संकट का मामला

मेदिनीनगर : सदर प्रखंड प्रमुख कार्यालय में गुरूवार को पंचायत समिति की मासिक बैठक आयोजित की गई। इसकी

By Edited By: Publish:Thu, 26 May 2016 10:29 PM (IST) Updated:Thu, 26 May 2016 10:29 PM (IST)
बैठक में छाया रहा पेयजल संकट का मामला

मेदिनीनगर : सदर प्रखंड प्रमुख कार्यालय में गुरूवार को पंचायत समिति की मासिक बैठक आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता प्रमुख रीमा देवी व संचालन प्रखंड विकास पदाधिकारी जुल्फेकार अंसारी ने किया। इस दौरान पेयजल संकट व शौचालय का मामला छाया गया। बैठक से अनुपस्थित पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगने का निर्णय लिया गया। इस दौरान सदर प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में चालू व खराब चापाकलों की जानकारी ली गई। बाद में विभिन्न क्षेत्रों में खराब पड़े चापाकलों की मरम्मती कराने का निर्णय लिया गया। प्रमुख श्रीमती देवी ने बताया कि विभिन्न पंचायतों के पंचायत सेवक को बदला जाएगा। कनीय अभियंता का भी तबादला होगा। प्रमुख ने पीएचइडी के प्रतिनिधि से कहां-कहां चापाकलों की मरम्मती की गई है इसकी जानकारी मांगी है। इसके लिए 24 घंटे का मोहलत दिया गया है। प्रमुख ने बताया कि सूदना पूर्वी, सूदना पश्चिमी, झाबर व कौड़िया में आंगनबाड़ी की जांच की गई है। इससे संबंधित जानकारी मांगने के बावजूद अब तक उपलब्ध नहीं कराई गई है। उन्होंने बाल विकास परियोजना से 24 घंटा के भीतर जानकारी उपलब्ध कराने की चेतावनी दी है। बैठक में पेंशन संबंधित मामलों पर भी चर्चा की गई। मौके पर उपप्रमुख अमित कुमार ¨सह, जेइ दिवेश, एमओ अंचल पांडेय, पंचायत सेवक सुनील कुमार, पीएचइडी से छोटेलाल गुप्ता, स्वास्थ्य विभाग से तदशा श्रीमाली समेत पंसस ललिता देवी, अजय कुमार दुबे, सुषमा पाठक, माकु उररांव, तनुजा देवी, शीलवंती देवी, दुर्गा देवी, राजेश कुमार, सुरेश राम, शांति कुमारी, सुधीर कुमार, सतीश तिवारी, बसंती देवी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी