चुनाव चिन्ह लेने को उमड़ी भीड़

चैनपुर, पलामू : पंचायत चुनाव चौथे चरण को ले चुनाव चिन्ह प्राप्त करने के लिए शनिवार को भी चैनपुर प्रख

By Edited By: Publish:Sat, 28 Nov 2015 07:42 PM (IST) Updated:Sat, 28 Nov 2015 07:42 PM (IST)
चुनाव चिन्ह लेने को उमड़ी भीड़

चैनपुर, पलामू : पंचायत चुनाव चौथे चरण को ले चुनाव चिन्ह प्राप्त करने के लिए शनिवार को भी चैनपुर प्रखंड कार्यालय पर भीड़ उमड़ती रही। बड़ी संख्या में वार्ड सदस्य चुनाव चिन्ह प्राप्त करने व रजिस्टर पर हस्ताक्षर करने के लिए आपाधापी करते देखे गए। कई बार हंगामे का दृश्य उत्पन्न हो जा रहा था। बताते चलें कि चैनपुर में 355 वार्ड सदस्य पदों के लिए 840 उम्मीदवारों ने नामांकन किया था। इसमें 10 आवेदन अस्वीकृत हो गए व 18 लोगों ने नाम वापस ले लिया। शेष बचे 812 उम्मीदवारों में 80 निर्विरोध चुने गए। इस प्रकार चैनपुर प्रखंड में 353 वार्ड पदों पर कुल 732 उम्मीवार मैदान में हैं। इधर रामगढ़ प्रखंड में 95 वार्ड पदों के लिए 193 अभ्यर्थियों ने नामांकन किया था। इसमें सात पर्चे अस्वीकृत हो गए। साथ ही तीन उम्मीदवारों ने नामांकन वापस ले लिया। 35 अभ्यर्थी निर्विरोध चुने गए। इस प्रकार रामगढ़ प्रखंड में 95 वार्ड पदों पर 142 उम्मीदवार चुनाव मैदान में किस्मत आजमा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी