दर्जनों गांवों में 96 घंटे से ब्लैक आउट

सगालीम, पलामू : पांकी व तरहसी प्रखंड के दर्जनों गांव में पिछले 96 घंटे से ब्लैक आउट है। बिजली के अभा

By Edited By: Publish:Sat, 28 Nov 2015 07:19 PM (IST) Updated:Sat, 28 Nov 2015 07:19 PM (IST)
दर्जनों गांवों में 96 घंटे से ब्लैक आउट

सगालीम, पलामू : पांकी व तरहसी प्रखंड के दर्जनों गांव में पिछले 96 घंटे से ब्लैक आउट है। बिजली के अभाव में लाखों का कारोबार ठप हो गया है। ज्यादातर चट्ठी इलाकों में इसका खासा प्रभाव पड़ा है। तरहसी, सगालीम, महुगाईं, तेतराई, रणेभरी समेत कई इलाकों में 24 घंटे में महज आधा से एक घंटा ही बिजली मिल रही है।

लो वोल्टेज के कारण

मोबइाल चार्ज तक नहीं हो रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में 96 घंटे से बिजली का दर्शन भी नहीं हुआ है। बिजली नहीं होने के कारण बच्चों की पढ़ाई समेत ¨सचाई प्रभावित हो रही है। लगातार बिजली गुल होने से उपभोक्ताओं में काफी आक्रोश है। शनिवार को दर्जनों उपभोक्ताओं ने सड़क मार्च कर बिजली बिल नहीं भरने का एलान किया। बतया कि बिजली नहीं तो बिल नहीं। बताते चलें कि पांकी से सगालीम का 11 हजार का मेन लाइन तार जर्जर होने के कारण टूटकर गिर गया है। अभी भी कई जगहों पर यह जर्जर तार हादसा को आमंत्रण दे रहा है।

chat bot
आपका साथी