13 गांवों को मिलाकर 16 वार्डो की होगी हरिहरगंज नगर पंचायत

हरिहरगंज प्रखंड सभागार में सोमवार को बीडीओ हरिशंकर बारीक ने मीडिया संवाद आयोजित कर प्रखंड में संचालित योजनाओं की जानकारी दी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 23 Sep 2019 06:11 PM (IST) Updated:Mon, 23 Sep 2019 06:11 PM (IST)
13 गांवों को मिलाकर 16 वार्डो की होगी हरिहरगंज नगर पंचायत
13 गांवों को मिलाकर 16 वार्डो की होगी हरिहरगंज नगर पंचायत

संवाद सूत्र, हरिहरगंज :  स्थानीय प्रखंड सभागार में सोमवार को बीडीओ हरिशंकर बारीक ने मीडिया संवाद आयोजित की। इसमें बताया कि गंज नवगठित हरिहरगंज नगर पंचायत में कुल 16 वार्ड होंगे। इसमें हरिहरगंज पूर्वी, हरिहरगंज पश्चिमी, बेलौदर, अररूआ खुर्द पूर्ण व डेमा पंचायत के आंशिक भाग के 13 गांव शामिल किए गए हैं। उन्होंने प्रखंड में संचालित योजनाओं की जानकारी दी। बताया कि प्रधानमंत्री आवास में वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए 601 लक्ष्य दिया गया था। इसमें 580  लाभुकों को प्रथम किस्त की राशि दी गई है। 214 को द्वितीय किस्त का भुगतान किया गया है।  मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के तहत 3245 व प्रधानमंत्री कृषि सम्मान योजना के तहत 673 लोगों का रजिस्ट्रेशन किया जा चुका  है। मनरेगा योजना के तहत प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में 243 पर टीसीबी कार्य प्रारंभ हुआ है। बीडीओ ने बताया कि लंबित आवास निर्माण का कार्य 10 अक्टूबर तक पूर्ण करने को कहा गया है। बीडीओ ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में कुल पेंशनधारियों की संख्या 5426 है जिसमें भौतिक सत्यापन के बाद 308 मृत पाए गए। मौके पर  प्रखंड व अंचल के कई पदाधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी