उपायुक्त से मिले घर उजड़ने से बेघर हुए ग्रामीण

चैनपुर, पलामू :चैनपुर प्रखंड के बरांव के भुइयां जाति के लोगों ने घर उजड़ने के बाद मंगलवार को उपायुक्त

By Edited By: Publish:Tue, 01 Sep 2015 07:33 PM (IST) Updated:Tue, 01 Sep 2015 07:33 PM (IST)
उपायुक्त से मिले घर उजड़ने से बेघर हुए ग्रामीण

चैनपुर, पलामू :चैनपुर प्रखंड के बरांव के भुइयां जाति के लोगों ने घर उजड़ने के बाद मंगलवार को उपायुक्त व एसडीओ से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है। इसका नेतृत्व राजद नेता संजय कुमार यादव व ईश्वरी मेहता ने किया। ग्रामीण कमेश भुइयां, बिहारी भुइयां, रामरती भुइयां, कन्हाई भुइयां आदि ने डीसी व एसडीओ को बताया कि बरांव पहाड़ के समीप घर बना रह रहे थे। गांव के ही चढ़नवा टोला के युगेश्वर चौधरी ने 20-25 लोगों के साथ सोमवार की रात में पहुंचकर सभी भुइयां जाति के 20-25 घर को ध्वस्त कर दिया। बताया कि हम लोगों को खाता नं 536 प्लाट नं 3591 में सरकारी स्तर पर जमीन का पर्चा दिया गया था। वर्तमान में बरांव गांव के पीडब्ल्यूडी मेदिनीनगर गढ़वा रोड मार्ग पर घर बनाकर रहते आ रहे हैं। यह सड़क चार लेन का बनने वाला है। ऐसे में उनलोगों को घर टूटने के अंदेशा है। इस लिए बरांव के पहाड़ी टोला के समीप झोपड़ी बना रहे थे। इस जमीन पर मंदिर भी बना है। इससे हमें कोई आपत्ति नहीं है। बावजूद युगेश्वर चौधरी व अन्य लोगों ने सोमवार की रात हमारे नवनिर्मित झोपड़ी को तोड़कर तहस-नहस कर दिया। इधर सड़क बनने से भी हमारा घर टूट जाएगा। ऐसे में हम आने वाले दिनों में बेघर हो जाएंगे। उन्होंने उपायुक्त व एसडीओ से मिलकर युगेश्वर चौधरी व अन्य पर कार्रवाई करते हुए जमीन पर कब्जा दिलाने की मांग की है। उपायुक्त से मिलने वालों में कमेश भुइयां, राजेंद्र भुइयां, बिहारी भुइयां, तेतर भुइयां, रघुनाथ भुइयां, शिवनाथ भुइयां, राजेश भुइयां, यगेश भुइयां, महेंद्र भुइयां, सोमरिया कुंअर, राजेंद्र साव, अरूण भुइयां, बुटू भुइयां, रामजवित भुइयां, महावीर भुइयां, मदन भुइयां, जोंगेंद्र भुइयां समेत दर्जनों लोग शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी