शादी के 18वें दिन विवाहिता की हत्या

सगालीम, पलामू : पांकी प्रखंड के जीरो गांव निवासी राजकुमार राम की 18 वर्षीया पुत्री रीमा कुमारी की शा

By Edited By: Publish:Wed, 29 Apr 2015 10:57 PM (IST) Updated:Wed, 29 Apr 2015 10:57 PM (IST)
शादी के 18वें दिन विवाहिता की हत्या

सगालीम, पलामू : पांकी प्रखंड के जीरो गांव निवासी राजकुमार राम की 18 वर्षीया पुत्री रीमा कुमारी की शादी के 18 दिन बाद ससुराल में दहेज को लेकर हत्या कर दी गई। रीमा के ससुराल वाले बिना किसी के जानकारी दिए शव जलाने का प्रयास किया। सूचना मिलते ही रीमा के परिवार वाले उसके ससुराल पहुंचकर शव जलाने से रोका। मृतक के परिजनों ने इसकी सूचना तत्काल धुरकी थाना को दी। पुलिस ने शव को अंत्यपरीक्षण कराकर मायके वालों को सौंप दिया। मृतक के पिता ने दामाद समेत छह के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। थाना में दिए आवेदन में कहा है कि नौ अप्रैल 2015 को रीमा की शादी गढ़वा जिला के धुरकी निवासी उपेंद्र राम के पुत्र आकाश भुइयां के साथ हुई थी। शादी के बाद दहेज के रूप में 20 हजार रूपया नकद एवं मोटरसाइकिल की मांग की जा रही थी। शादी के बाद रीमा को मायके भी नहीं आने दिया गया। उसके साथ हमेशा मारपीट की शिकायत मिलती रही। 27 अप्रैल को हत्या कर रीमा का शव जलाया जा रहा था।

प्राथमिकी में मृतका के पति आकाश भुइयां, ससुर उपेंद्र राम, देवर राजेश भुइयां, सास प्रतिमा देवी, नंद रेशमी देवी व नंद के पति भिखारी राम को आरोपी बनाया गया है। बुधवार को रीमा का अंतिम संस्कार मायके पांकी के जीरो गांव में किया गया।

chat bot
आपका साथी