जय श्रीराम के उद्घोष से गूंजा विश्रामपुर

विश्रामपुर, पलामू : विश्रामपुर नगर पंचायत सहित प्रखंड क्षेत्र का माहौल भक्तिमय बना रहा। क्षेत्र के

By Edited By: Publish:Sun, 29 Mar 2015 10:15 PM (IST) Updated:Sun, 29 Mar 2015 10:15 PM (IST)
जय श्रीराम के उद्घोष से गूंजा विश्रामपुर

विश्रामपुर, पलामू : विश्रामपुर नगर पंचायत सहित प्रखंड क्षेत्र का माहौल भक्तिमय बना रहा। क्षेत्र के चारों ओर जय श्रीराम, जय श्रीहनुमान के उद्घोष से रविवार को माहौल गुंजता रहा। अलग-अलग क्षेत्रों से झाकिया निकाली गई। साथ हीं बड़ी संख्या में लोग महावीरी झडा लिए भ्रमण करते रहे। झडों व झाकियों का मिलान बड़ा मंदिर के प्रागण में हुआ। इस कार्य को आगे बढ़ाने में रामनवमी पूजा समिति के अध्यक्ष सह जिला बजरंग दल के सह संयोजक पंकज लाल ने अहम भुमिका निभाई। मौके पर बिहारी लाल गुप्ता, रविंद्र उपाध्याय, हरे कृष्णा सिंह, राम कुमार ठाकुर, शभू चंद्रवंशी, शिव शकर चंद्रवंशी, सुनिल चौधरी, अनिल ठाकुर, प््रभू प्रसाद गुप्ता, उपेंद्र चौधरी, चंद्रशेखर मिश्रा, भोला गुप्ता सहित कई लोग शामिल थे।

निकाली गई झाकिया रही आकर्षण का केंद्र

रामनवमी पूजा के उपलक्ष्य में दसमी तिथि को निकाली गई जुलूस व झाकिया आकर्षन का केंद्र बनी रही। अलग-अलग क्षेत्रों से सजधज कर झाकिया निकाली गई। इसमें बच्चे, युवा बुढ़े सभी ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। झाकियों में राम दरबार, श्री राम की बादरी सेना, ब्रहमलोक में आसिन ब्रह्मा जी, सहित कई झाकिया निकाली गई।

बजरंगदल ने किया सम्मानित

विश्रामपुर बस स्टैंड के समीप महावीर मंदीर के प्रागण में बजरंग दल व रामनवमी पूजा कमेटी की ओर से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें विश्रामपुर थाना प्रभारी सहित स्थानीय लोगों को भी सम्मानित किया गया। सभी को जिला बजरंग दल के सह संयोजक सह विश्रामपुर रामनवमी पूजा कमेटी अध्यक्ष पंकज लाल ने पगड़ी व तलवार देकर सम्मानित किया। मौके पर श्री लाल ने सभी को आपसी समन्वय स्थापित कर समाज में आपसी भाईचारे व प्रेम कायम करने की सलाह दी। साथ ही कहा कि पूजा आगे भी बड़े हीं उत्साह के साथ मनाया जाता रहेगा। नए थाना प्रभारी रामचंद्र महतो ने कहा कि स्थानीय लोगों ने जो सम्मान दिया। इसके लिए आभार प्रकट किया। साथ हीं कहा कि रामनवमी के अवसर पर सभी मिलकर राम राज्य कायम करने का संकल्प लें। साथ हीं लोगों से सहयोग की अपील की। कहा कि लोग बैखौफ थाने में आकर अपनी समस्या को रखें, हरसंभव सहयोग किया जाएगा।

जगह-जगह पर स्टाल लगाकर बाटी गई शरबत,फ ल व मिठाई

रामनवमी पूजा के अवसर पर दसमी तिथि को निकाली गई झाकी व भ्रमण कर रहे लोगों के स्वागत व जलपान के लिए जगह-जगह पर स्टाल लगाई गई थी। इसमें नेहरू युवा क्लब, फ ल व्यवसायी संघ, जायंटस क्लब सहित कई लोग शामिल थे। स्टाल पर सभी आते जाते लोगो को फ ल, शरबत, मिठाई, चना-गुड़ सहित कई खाद्य सामग्री का वितरण किया।

chat bot
आपका साथी