बनी रणनीति, शहादत समारोह सप्ताह 17 से

मेदिनीनगर : शहादत समारोह समिति की बैठक रविवार की शाम स्थानीय जेलहाता स्थित कार्यालय में हुई। इसकी अ

By Edited By: Publish:Sun, 01 Mar 2015 10:56 PM (IST) Updated:Sun, 01 Mar 2015 10:56 PM (IST)
बनी रणनीति, शहादत समारोह सप्ताह 17 से

मेदिनीनगर : शहादत समारोह समिति की बैठक रविवार की शाम स्थानीय जेलहाता स्थित कार्यालय में हुई। इसकी अध्यक्षता डा अरूण शुक्ला व संचालन शैलेंद्र कुमार सिंह ने किया। शहीद भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरू की शहादत दिवस को भव्य रूप से समारोहपूर्वक मनाने विचार-विमर्श करते हुए रणनीति तैयार की गई। शहादत समारोह सप्ताह 17 से 23 मार्च तक मनाया जाना है। इस दौरान शहर व आस-पास के विभिन्न इलाकों में कार्यक्रम आयोजित छऊ नृत्य, मुशायरा, पाइका नृत्य, विचार गाोष्ठी आदि कराने की योजना है। इसके लिए हमीदगंज, आबादगंज, हाउसिंग कॉलोनी, चियांकी, शाहपुर आदि इलाकों का चयन किया गया है। समारोह में शिरकत करने के लिए झारखंड समेत अन्य राज्यों व जिलों से इप्टा की टीम पहुंचेगी। सप्ताह के अंतिम दिन 23 मार्च की सुबह प्रभात फेरी निकाली जाएगी व संध्या में स्थानीय शिवाजी मैदान में समारोह का आयोजन किया जाएगा। विभिन्न स्थानों पर समारोह आयोजित करने का मकसद आम लोगों को इससे जोड़ना है। शहीद भगत सिंह व उनके साथियों के विचारों को शहर व अन्य इलाकों के विभिन्न स्थानों पर प्रदर्शित करने का भी फैसला लिया गया है।

मौके पर उपेंद्र मिश्रा, शैलेंद्र कुमार, डॉ. कुमार वीरेंद्र, रविंद्र सिंह, शब्बीद अहमद, गौतम चटर्जी, आलोक वर्मा, आलोक श्रीवास्तव, मिर्जा खलील बेग, नसीम रेयाजी, मकबूल मंजर, मो फजल, ललन, शैलेंद्र कुमार शैलू, बलराम उरांव समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी