हथियार के साथ अपराधी गिरफ्तार, एक फरार

मेदिनीनगर : शहर थाना पुलिस ने सोमवार को सघन आबादी वाला क्षेत्र कुंड मुहल्ला से एक अपराधी को हथियार

By Edited By: Publish:Mon, 15 Dec 2014 10:40 PM (IST) Updated:Mon, 15 Dec 2014 10:40 PM (IST)
हथियार के साथ अपराधी गिरफ्तार, एक फरार

मेदिनीनगर : शहर थाना पुलिस ने सोमवार को सघन आबादी वाला क्षेत्र कुंड मुहल्ला से एक अपराधी को हथियार के साथ धर दबोचा है। दूसरा भागने में सफल रहा। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

गिरफ्तार अपराधी राजेश प्रसाद उर्फ मेल सिन्हा उसी क्षेत्र का रहने वाला है। पुलिस को उसके पास से एक सेमी आटोमेटिक रेगुरल पिस्टल, दो मैगजिन, आठ कारतूस व दो सैमसंग मोबाइल मिले हैं। डीएसपी प्रभात रंजन बरवार ने शहर थाना में संवाददाताओं को मामले में विस्तार से जानकारी दी। बताया कि गिरफ्तार अपराधी अपने मित्र शाहपुर निवासी कुर्बान मियां के पुत्र छोटू मिस्त्री के साथ मिलकर किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में था। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुंड मुहल्ला में दो अपराधी हथियार से लैस एक सीडी डान (जेएच 03 2127) मोटरसाइकिल से किसी घटना को अंजाम देने जा रहे हैं। पुलिस ने बिना देर किए दोनों का उसी क्षेत्र में पीछा कर एक को पकड़ लिया। एक भागने में सफल रहा। पुलिस ने दोनों को हथियार खरीद-बिक्री में भी संलिप्ता को खंगाल रही है। इधर पुलिस के हाथ से बच निकला अपराधी छोटू मिस्त्री स्थानीय बस स्टैंड स्थित गरीबनाथ गैरेज में काम करता है। मौके पर पुलिस इंस्पेक्टर डीएन रजक व शहर थाना प्रभारी व्यास राम मुख्य रूप से उपस्थित थे। इधर पुलिस का दावा है कि शीघ्र ही उसकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी। पुलिस इस गिरफ्तारी को बड़ी उपलब्धि के रूप में देख रही है। पूछताछ में कई अहम सुराग मिलने के संकेत पुलिस ने दिए है। पुलिस के हत्थे चढ़ा अपराधी राजेश प्रसाद शहर के चर्चित अपराधी स्व तूफानी सिन्हा का भाई बताया गया है। कई वर्ष पूर्व तुफानी की बेलवाटिका में हत्या कर दी गई थी।

chat bot
आपका साथी