हर क्षेत्र में हुआ है विकास : सुधा

पंडवा, पलामू: आजादी के दशकों बाद भी क्षेत्र पहुंच पथ, नाली, गली से वंचित थे। इन पांच वर्ष में गाव

By Edited By: Publish:Sat, 18 Oct 2014 11:04 PM (IST) Updated:Sat, 18 Oct 2014 11:04 PM (IST)
हर क्षेत्र में हुआ है विकास : सुधा

पंडवा, पलामू: आजादी के दशकों बाद भी क्षेत्र पहुंच पथ, नाली, गली से वंचित थे। इन पांच वर्ष में गाव व टोलों में विकास कार्य को गति दी गई है। उक्त बातें क्षेत्रीय विधायक सुधा चौधरी ने कही। वे शनिवार को लामी में नाली निर्माण का शिलान्यास समारोह में बोल रही थीं। कहा कि पूर्व के जनप्रतिनिधियों ने जनता को छलने का काम किया है। मौके पर चंद्रधन मेहता, पिंटू प्रसाद, यमुना सिंह, रामवृक्ष साव, अश्रि्वनी शुक्ला आदि उपस्थित थे। विधायक ने

पंडवा में 600 फीट गार्डवाल, रविंद्र मेहता के घर के समीप 400 फीट पीसीसी, चतुर्गुन महतो के घर के पास 500 फीट पीसीसी आदि योजनाओं का शिलान्यास किया।

chat bot
आपका साथी