कुलपति के आश्वासन पर एनएसयूआई का अनशन खत्म

By Edited By: Publish:Sun, 31 Aug 2014 01:57 AM (IST) Updated:Sun, 31 Aug 2014 01:57 AM (IST)
कुलपति के आश्वासन पर एनएसयूआई का अनशन खत्म

मेदिनीनगर : भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) की पलामू इकाई के तत्वावधान में शनिवार को 11 सूत्री मांगों को लेकर एनपी विवि परिसर में आमरण अनशन शुरू किया गया। पहले दिन पांच छात्र अनशन पर बैठे। इसमें जिलाध्यक्ष अभिषेक तिवारी, जिला सचिव मणिकांत सिंह, विक्की शुक्ला, सौरभ पांडेय व वेद प्रकाश सिंह का नाम शामिल है। इस दौरान सभा का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित थे। मौके पर उपस्थित एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अभिषेक तिवारी व संचालन मणिकांत सिंह ने किया। नेताओं ने कहा कि महाविद्यालयों में आधारभूत संरचना का घोर अभाव है। अपने मांगों को लेकर आंदोलन को तेज करते हुएराजभवन तक जाने की हमारी योजना है। 10 दिनों के बाद राजभवन के समक्ष भूख हड़तान किया जाएगा। बाद में नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय के कुलपति डा एएन ओझा व व कुलसचिव डा अमर सिंह अनशनकारियों से मुलाकात की। इस दौरान सितंबर माह में मांगों पर विचार करने की आश्वासन पर एनएसयूआई ने अपना अनशन समाप्त कर दिया। साहिल त्रिपाठी, अंकित सिंह, सौरभ पांडेय, मो अजहरूद्दीन, धीरज तिवारी, पंकज, अमित कुमार, रिजवान खां, पंकज सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी