अवैध उत्खनन पर लगाएं लगाम : डीसी

By Edited By: Publish:Mon, 28 Jul 2014 08:05 PM (IST) Updated:Mon, 28 Jul 2014 08:05 PM (IST)
अवैध उत्खनन पर लगाएं लगाम : डीसी

मेदिनीनगर : उपायुक्त कृपानंद झा सोमवार को टास्क फोर्स की बैठक की। उन्होंने कहा कि पदाधिकारी जिले में हो रहे अवैध उत्खनन पर लगाम लगाएं। इसके लिए जिले में जितने भी क्रशर चल रहे हैं उनके स्टॉक वेरिकेशन किया जाएगा। वन विभाग क्षेत्र में हो रहे अवैध उत्खनन को रोकने के लिए सख्त व कारगर उपाय किए जाएंगे। क्रशर की जांच के दौरान स्टाक समेत अन्य कागजों की जांच की जाएगी। जिन लीजधारकों ने लीज लिया है, लेकिन उत्खनन नहीं कर रहे हैं उनके खनन पटआ के परिसीमन की कार्रवाई की जाएगी। सभी क्रशर मालिकों को अपने क्रशर का वाणिज्य कर विभाग से निबंधन आवश्यक है। निरीक्षण के दौरान इसकी भी जांच की जाएगी। साथ ही, छर्री परिवहन में लगे ट्रैक्टर के पास सभी कागजातों का होना आवश्यक है। यदि वाणिज्य कर का पेपर नहीं पाया गया तो कार्रवाई की जाएगी। क्रशर में वाणिज्य कर का कागज रहने से यह पता चल सकेगा का वाणिज्य कर का भुगतान किया गया है या नहीं इस बात का पता चल सकेगा। बैठक में छतरपुर एसडीओ रंजीत कुमार लाल, माइनिंग अफसर चिंतामणि महतो, वाणिज्य कर पदाधिकारी व वन विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी