पानी की व्यवस्था कराने की मांग

By Edited By: Publish:Fri, 18 Apr 2014 11:44 PM (IST) Updated:Fri, 18 Apr 2014 11:44 PM (IST)
पानी की व्यवस्था कराने की मांग

मेदिनीनगर : राजद के प्रदेश महासचिव विश्वनाथ राम घूरा ने शुक्रवार को उपायुक्त के नाम ज्ञापन दिया है। जिसमें नगर पर्षद के वार्ड नंबर नौ में स्थित शास्त्री नगर एवं मुस्लिम नगर में पेयजल की व्यवस्था कराने की मांग की है। बताया है कि वार्ड के शास्त्री नगर, मुस्लिम नगर, माली मुहल्ला, मदन मोहन रोड विगत 30 वर्षो से जलापूर्ति कार्य बंद कर दिया गया है। नतीजा यहां के लोग नदी या चापाकल पर निर्भर रहते हैं। बताया है कि पलामू के तत्कालीन उपायुक्त ने कोयल नदी में कुआं बनाने का निर्देश दिया था। लोक स्वास्थ्य विभाग द्वारा सर्वे कर पेयजलापूर्ति के लिए कुआं का प्राक्कलन तैयार किया गया। बावजूद राशि की अनुपलब्धता के कारण निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं कराया गया। राजद नेता श्री घूरा ने कहा है कि अप्रैल से जुलाई माह तक कोयल नदी का पानी सूखता है। अगर इस समय निर्माण कराया जाए तो बरसात के पूर्व इंटकवेल से जलापूर्ति कार्य प्रारंभ हो सकेगा। उन्होंने उपायुक्त से जनहित की मुद्दों को देखते हुए इंटकवेल का निर्माण शुरू करने के लिए आदेश देने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी