ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन का द्विवार्षिक सम्मेलन आज, जुटेंगे चार डिविजन के अधिकारी

ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन का दो दिवसीय द्विवार्षिक जोनल स्तरीय सम्मेलन रेलवे मैदान पाकुड़ में 21 से 22 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा। इस सम्मेलन की तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है। इस सम्मेलन में पूर्व रेलवे के अंतर्गत चारो डिवीजन क्रमश हावड़ा सियालदह आसनसोल एवं मालदा के प्रतिनिधि एवं पदाधिकारी शिरकत करेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Nov 2019 06:14 PM (IST) Updated:Thu, 21 Nov 2019 06:17 AM (IST)
ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन का द्विवार्षिक सम्मेलन आज, जुटेंगे चार डिविजन के अधिकारी
ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन का द्विवार्षिक सम्मेलन आज, जुटेंगे चार डिविजन के अधिकारी

संवाद सहयोगी, पाकुड़: ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन का दो दिवसीय द्विवार्षिक जोनल स्तरीय सम्मेलन रेलवे मैदान पाकुड़ में 21 से 22 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा। इस सम्मेलन की तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है। इस सम्मेलन में पूर्व रेलवे के अंतर्गत चारो डिवीजन क्रमश: हावड़ा, सियालदह, आसनसोल एवं मालदा के प्रतिनिधि एवं पदाधिकारी शिरकत करेंगे। इस सम्मेलन में मुख्य बतौर अतिथि के रूप में पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक सुनीत कुमार, ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा, कार्यकारी अध्यक्ष रखलदास गुप्ता, रेलवे बोर्ड स्टैंडिग कमेटी के पूर्व अध्यक्ष वासुदेव आचार्य, हावड़ा मंडल के मंडल रेल प्रबंधक मो.इश्हाक खान शामिल होंगे। इस सम्मेलन में रेल कर्मचारियों की समस्याओं पर चर्चा होगी। विशेष रूप से रेलवे के निजीकरण, न्यू पेंशन योजना को समाप्त करने एवं रेलवे में रिक्त पदों को अविलंब भरने जैसे ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा होगी।

इस बाबत ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन के अध्यक्ष से अखिलेश कुमार चौबे ने बताया कि पूरे पाकुड स्टेशन को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है, स्टेशन परिसर एवं रेलवे मैदान को झंडों से पाट दिया गया है। सभी डिवीजन से आने वाले प्रतिनिधियों के स्वागत के लिए एवं ठहरने के लिए रेल प्रशासन के द्वारा व्यवस्था की गई है। गुरुवार को सुबह 09 बजे शहीद वेदी पर माल्यार्पण के उपरांत कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ होगा। उन्होंने ने बताया कि ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन का केंद्रीय द्विवार्षिक सम्मेलन पहली बार पाकुड़ में होने से शाखा के सभी कार्यकर्ता उत्साहित हैं।

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार ओझा, सचिव सुकुमार पांडेय, संगठन सचिव अमर कुमार मल्होत्रा, फजले रहमान, कोषाध्यक्ष गुंजन कुमार, उपाध्यक्ष अरुण कुमार साह, विक्टर विजय जेम्स, भागवत प्रसाद शर्मा, गुलाम मोइनुद्दीन, अजय माल, कलीम अंसारी, पिटू लाल पटेल, सोमन घोष, राम कुमार यादव, अशोक कुमार, दयाशंकर प्रसाद, कृष्णा पासवान, दीपक प्रमाणिक, गौरव कुमार, संजय ग्वाला,विक्रम भारती आदि सक्रिय भूमिका निभा रहे है।

chat bot
आपका साथी